शिक्षक प्रशिक्षण शिविर खंड औढा का हुआ समापन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
हरियाणा : कपिल यादव : (ब्यूरो रिपोर्ट )
शिक्षक प्रशिक्षण शिविर खंड औढा का हुआ समापन
आरोही मॉडल विद्यालय जलालआना मे निपुण हरियाणा के तहत चल रहे तीन दिवसीय खंड स्तरीय एफएलएन शिविर का पूर्ण रूप से समापन हो गया है।यह शिक्षक प्रशिक्षण शिविर खंड शिक्षा अधिकारी श्री सहीराम चाहर जी के निर्देशन मे आयोजित हुआ था। शिविर का शुभारम्भ प्राचार्या श्रीमती बलजिंद्र कौर जी द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। की- रिसोर्स पर्सन तेजपाल कौर, प्रवीण जैन, फूल सिंह, रवि सागर,सीमा, निशा यादव, सुखविन्द्र कौर, सुरिन्द्र वर्मा द्वारा अध्यापको को गतिविधि द्वारा, स्वयं के प्रयास से, चार्ट बनाकर प्रशिक्षित किया गया।इस शिविर मे प्रारम्भिक कक्षाओं के पठन-पाठन, मातृभाषा,साक्षरता के घटक पढना, समझना,बोलना,लिखना मौखिक ध्वनि जागरूकता, डिकोडिंग, गणित को रुचिकर बंनाने, गणित और हिंदी को कविता के माध्यम से पढ़ाने,अन्य शिक्षा संबंधी विषयो पर प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।अध्यापको ने अपने शिविर के अनुभव साझा किए। खंड औढा पूर्ण रूप से व तकरीबन 200 प्राथमिक शिक्षक एफएलएन प्रशिक्षित हो गए है। शिविर के अंतिम चरण मे खंड शिक्षा अधिकारी श्री सहीराम चाहर जी द्वारा समस्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम चाहर ने सभी शिक्षको को शुभकामनाएं दी। यह जानकारी खंड मीडिया प्रभारी मनोहर खनगवाल ने दी। इस अवसर पर सुमिता देवी, सन्नी, सीमा,निशा यादव,राजपाल, ईश्वर सिंह, बबिता, जगसीर सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |