भोजपुरी भाषा के राष्ट्रीय कवि स्वर्गीय धरीक्षण मिश्र की 122 वी जयंती मनाई गयी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

भोजपुरी भाषा के राष्ट्रीय कवि स्वर्गीय धरीक्षण मिश्र की 122 वी जयंती मनाई गयी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

भोजपुरी भाषा के राष्ट्रीय कवि स्वर्गीय धरीक्षण मिश्र की 122 वी जयंती मनाई गयी

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सेवरही विकासखंड के गाँव बरियारपुर की तपोभूमि माटी के लाल राष्ट्रीय कवि भोजपुरिया नायक स्वर्गी धरी क्षण मिश्र कवि की 122 वीं जयंती तमकुही राज विकासखंड के ग्राम सभा को ईन्दी बुजुर्ग में प्रायमरी विद्यालय परिसर में आयोजित हुई संगोष्ठी में गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर हिंदी विभागाध्यक्ष व प्रखर वक्ता संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आरंभ हुई इस जयंती समारोह के अवसर पर क्षेत्र के कवियों द्वारा अपने अपने धुन में कविता पाठ सुनाया गया कवियों की मुख्य केंद्र से हर क्षेत्र में कविताएं पढ़ी गई जिसको सुनकर दर्शकों के मन मुक्त हुए करतल ध्वनि से कवियों का स्वागत भी हुआ खूब वाहवाही लूटी।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )कुशीनगर : ( जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक11 अप्रैल 2022- सोमवार ।

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सेवरही विकासखंड के गाँव बरियारपुर की तपोभूमि माटी के लाल राष्ट्रीय कवि भोजपुरिया नायक स्वर्गी धरी क्षण मिश्र कवि की 122 वीं जयंती तमकुही राज विकासखंड के ग्राम सभा को ईन्दी बुजुर्ग में प्रायमरी विद्यालय परिसर में आयोजित हुई संगोष्ठी में गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर हिंदी विभागाध्यक्ष व प्रखर वक्ता संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आरंभ हुई इस जयंती समारोह के अवसर पर क्षेत्र के कवियों द्वारा अपने अपने धुन में कविता पाठ सुनाया गया कवियों की मुख्य केंद्र से हर क्षेत्र में कविताएं पढ़ी गई जिसको सुनकर दर्शकों के मन मुक्त हुए करतल ध्वनि से कवियों का स्वागत भी हुआ खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर स्वर्गीय कवि धरीक्षण मिश्र की यादगार में पूर्व विधायक तमकुही राज व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश अजय कुमार लल्लू द्वारा तमकुही तरया सुजान मार्ग पर कोईन्दी बुजुर्ग गांव के सामने स्मृति द्वार का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर पूर्व कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कवि गोष्ठी के अवसर पर कहा कि कविवर पंडित धरीक्षण मिश्र मे अद्वितीय प्रतिभा उनके शरीर में हर एक अंग में व्याकरण भरा था जात पात के भेदभाव से दूर रहते थे हमेशा अपनी कविताओं के माध्यम से छुआछूत को कभी पास नहीं फटकने दिया हमेशा मानव को जोड़ने का कार्य किया करते थे आज भी उनकी कविताएं जिंदा है। इस अवसर पर धरीक्षण मिश्र की लिखी पुस्तक का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि संजय कुमार मिश्र पूर्व प्राचार्य किसान पीजी कॉलेज सेवरही वेद प्रकाश पांडे सुरेंद्र नाथ मिश्र कैलाश नाथ राधा कृष्ण अतिथियों द्वारा सुंदर काव्य पाठ रचना प्रस्तुत की गई छेत्रीय कवि रमापति राम रसिया अवध कुमार अवधू ने भोजपुरी में काव्य पाठ किया इस अवसर पर कोईन्दी बुजुर्ग के ग्राम प्रधान उपेंद्र सिंह पटेल बबलू राय जितेंद्र मिश्रा अजय सिंह कुशवाहा प्रबंधक लोकमान्य इंटरमीडिएट कॉलेज विरेंद्र मिश्रा रामेश्वर राय राघवेंद्र ओम प्रकाश मिश्र देवेंद्र मिश्र सदानंद काशी नाथ मिश्र पंकज मिश्र विद्यासागर अनिल मिश्रा सत्य प्रकाश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व प्राचार्य वेद प्रकाश पांडे ने किया इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वर्गी कविराज धरीक्षण मिश्र के पौत्र फतेहमेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक काशीनाथ मिश्रा ने आभार प्रकट कर स्वागत किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!