बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर प्रधान डॉ अश्वनी नुना ने किया दीप प्रज्वलित – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर प्रधान डॉ अश्वनी नुना ने किया दीप प्रज्वलित

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983
हरियाणा  :सुरेश जोरासिया – ब्यूरो रिपोर्ट


बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर प्रधान डॉ अश्वनी नुना ने किया दीप प्रज्वलित

संवाददाता सुरेश जोरासिया 14/04/2022
कालांवाली रविदास धर्मशाला मे गुरु रविदास सभा के द्वारा 131 वीं बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि विधायक शिशपाल केहरवाला व पूर्व विधायक बलकौर सिंह जी मे शिरकत की। शीशपाल केहर वाला, बलकाैर सिंह गुरु रविदास सभा के प्रधान अश्वनी नुना, सुरेश जोरासिया पत्रकार, गुरतेज सोढी, अमर पंच जसवंत राय ने दीप प्रज्वलित किया गया । विधायक शिशपाल केहरवाला ने बाबा साहब बी आर अम्बेडकर के सिद्धांत पर चलने कि आग्रह किया एवं पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने कहा कि हमें वोट डालने, भारतीय रिजर्व बैंक, रोजगार कार्यलय आदि कि स्थापना इन्ही कि देन हैं पानी पीने,बोलने कही बाहर जाने का अधिकार भी बाबा साहब के बदौलत हमें मिला हैं हमें बाबा साहब के विचार धारा को आगे बढाना चाहिए। प्रधान डॉ.अश्वनी नुना ने बाबा साहब बी आर अम्बेडकर के आत्मकथा के बारे में बताया और कहा कि जो समाज अपना इतिहास भूल जाते है वह भी समय के अंधेरों में गुम हो जाते हैं गुरतेज सोढी ने उनके संघर्षमय जीवन के बारे में विस्तार से बताया शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो और उनके मार्गदर्शन पर चलना चाहिए और हमें अपने बच्चो को पढ़ाना चहिए ,संगठित और संघर्ष करना चाहिए। इस अवसर पर विधायक शिशपाल केहरवाला व पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने विशेष तौर पर कार्यक्रम मे शिरकत की। इस मौके पर प्रधान अश्विनी नूंना , गुरतेज़ सौढी,सुरेश जोरासिया पत्रकार ,नरेश कुमार, सुंदरलाल बसपा ,ठाकुर दास, टेक चंद,गुरमीत, डॉक्टर अशोक, बाबु राम, जोत राम, दलबीर सिंह, सुरेश मैडीकल, सुखराज ,बाबा दयाल,जरनैल सिंह, चांद राम, अमर सिंह पंच, डॉक्टर लाल चंद,मास्टर बलवीर ,मास्टर राजपाल, नरेश गोठवाल, डॉ राजिंदर, समरजीत,धर्मी, काका सिंह रूपी पंच, मनोज कुमार, अवतार, मनु, विजय, राजू मैडिकल, सुरज आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!