मथुरा में गोवर्धन चौराहा पर दलित परिवार पर 30 अप्रैल को करीब 8:बजे कुछ दबंगो ने हमला – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मथुरा में गोवर्धन चौराहा पर दलित परिवार पर 30 अप्रैल को करीब 8:बजे कुछ दबंगो ने हमला

😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :  : मथुरा : : विजय कुमार :: मथुरा में गोवर्धन चौराहा पर दलित परिवार पर 30 अप्रैल को करीब 8:बजे कुछ दबंगो ने हमला

मथुरा में गोवर्धन चौराहा पर दलित परिवार पर 30 अप्रैल को करीब 8:बजे कुछ दबंगो ने हमला बोल दिया। जिससे कई लोगो के गम्भीर चोट आई हैं।मथुरा। गोवर्धन चौराहे के शिव नगर कॉलोनी में दलित परिवार पर कुछ दबंगो ने हमला बोल दिया। जिसमें उनके गंभीर चोट आई है रात को ही पुलिस वालों ने पीड़ित लोगों को पास के जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भर्ती करा दिया था। पीड़ित जितेंद्र दिवाकर उर्फ़ जीतू का कहना है कि जिन दबंग लोगों ने मुझ पर हमला किया है वो ठाकुर हैं साथ ही बताया है कि मुझे और मेरे परिवार को लाठी डंडे व बंदूक की बट से घर में घुस कर मारा है। मामला कल रात 30 अप्रैल करीब 8:00 बजे का है जब पीड़ित के पिताजी अपनी दुकान में प्रेस कर रहे थे।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)

मथुरा में गोवर्धन चौराहा पर दलित परिवार पर 30 अप्रैल को करीब 8:बजे कुछ दबंगो ने हमला बोल दिया। जिससे कई लोगो के गम्भीर चोट आई हैं।मथुरा। गोवर्धन चौराहे के शिव नगर कॉलोनी में दलित परिवार पर कुछ दबंगो ने हमला बोल दिया। जिसमें उनके गंभीर चोट आई है रात को ही पुलिस वालों ने पीड़ित लोगों को पास के जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भर्ती करा दिया था। पीड़ित जितेंद्र दिवाकर उर्फ़ जीतू का कहना है कि जिन दबंग लोगों ने मुझ पर हमला किया है वो ठाकुर हैं साथ ही बताया है कि मुझे और मेरे परिवार को लाठी डंडे व बंदूक की बट से घर में घुस कर मारा है। मामला कल रात 30 अप्रैल करीब 8:00 बजे का है जब पीड़ित के पिताजी अपनी दुकान में प्रेस कर रहे थे। तो अचानक से कुछ लोगों ने गाड़ी से उनके घर की स्लिप का पत्थर तोड़ दिया। जिस पर पीड़ित के पिताजी ने जब कहा कि तुमने पत्थर क्यों तोड़ा है गाड़ी देखकर भी तो चला सकते हो। तो दबंगो ने उनके पिताजी को जाति सूचक शब्दों के साथ मारपीट व गाली देना चालू कर दिया। जब यह बात जीतू दिवाकर को पता पड़ी तो उन्होंने दबंगो को समझाना चाहा तो दबंगो ने जीतू दिवाकर को भी गालियां दी और मारपीट चालू कर दी इससे मामला बढ़ता ही चला गया। और दबंगो ने फोन कर के और लड़के बुला लिए जिनके हाथों में तमंचे और लाठी डंडा थे। जातिवादी दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट करना चालू कर दिया एवं महिला को भी नहीं छोड़ा महिलाओं के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया था। जिसमे मुख्य रूप में जीतू दिवाकर के गुम गंभीर चोटे आई हैं। रात को ही पुलिस ने पीड़ितो को पास के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पीड़ित के इतनी गंभीर चोट है कि पीड़ित पर ठीक से बोला व बैठा नहीं जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!