समाजसेवी संस्था द्वारा कालांवाली मंडी में जानवरों व पशुओ के पानी पीने के लिए रखी गयी टंकियां – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समाजसेवी संस्था द्वारा कालांवाली मंडी में जानवरों व पशुओ के पानी पीने के लिए रखी गयी टंकियां

😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :  : कालांवाली : : कपिल यादव ::समाजसेवी संस्था द्वारा कालांवाली मंडी में जानवरों व पशुओ के पानी पीने के लिए रखी गयी टंकियां

02/05/2022 समाजसेवी संस्था द्वारा कालांवाली मंडी में जानवरों व पशुओ के पानी पीने के लिए रखी गयी टंकियां कालांवाली की समाज सेवी संस्था ह्यूमन एंड एनिमल केयर ने बेसहारा प्यासे गोवंश ब अन्य जानवरों के लिए रखवाई मंडी में पानी की टेंकियां संस्था के चेयरमैन समाजसेवी हैपी गर्ग और उनके साथियों राहुल असीजा और ओम प्रकाश लुहानी ने बताया की गर्मी बहुत ज्यादा होने के कारण मंडी में आवारा बेसहारा घूम रहे गऊओ गोवंश और अन्य जानवर प्यासे मर रहे है तो उनकी संस्था की ओर से 25 पानी की टेंकियां बनवाई गई है जोकि मंडी में संस्था के चेयरमैन हैप्पी गर्ग ने अपने हाथो से रखवा कर पानी की भरके शुरुआत की बही राहुल असीजा ने बताया की हमने सभी लोकेशन देख ली है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)

02/05/2022 समाजसेवी संस्था द्वारा कालांवाली मंडी में जानवरों व पशुओ के पानी पीने के लिए रखी गयी टंकियां कालांवाली की समाज सेवी संस्था ह्यूमन एंड एनिमल केयर ने बेसहारा प्यासे गोवंश ब अन्य जानवरों के लिए रखवाई मंडी में पानी की टेंकियां संस्था के चेयरमैन समाजसेवी हैपी गर्ग और उनके साथियों राहुल असीजा और ओम प्रकाश लुहानी ने बताया की गर्मी बहुत ज्यादा होने के कारण मंडी में आवारा बेसहारा घूम रहे गऊओ गोवंश और अन्य जानवर प्यासे मर रहे है तो उनकी संस्था की ओर से 25 पानी की टेंकियां बनवाई गई है जोकि मंडी में संस्था के चेयरमैन हैप्पी गर्ग ने अपने हाथो से रखवा कर पानी की भरके शुरुआत की बही राहुल असीजा ने बताया की हमने सभी लोकेशन देख ली है। जहा छांव हो और बेसहारा प्यासे पशु हो जहा टेंकिया रखी गई बहा साथीयो ने टैंकी में पानी भरने की जुमेवारिया ली है आज हमने टेंकिया रखनी शुरू की है अगले 2 ,3 दिन में मंडी में तकरीबन सारी लोकेशन पर टेंकिया रखवा देंगे और बही ओम प्रकाश लुहानी ने बताया की संस्था की ओर से 200 सकोरे पंछियों को पानी के लिए भी मंगवाए है जो की जल्दी ही मंडी में लगाए जायेंगे इस मौके पर संस्था के चेयरमैन हैप्पी गर्ग ओम प्रकाश लुहानी राहुल असीजा सुनील गर्ग जस्सी खोखर अमित कुमार गर्ग संजय सेन आदि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!