मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में जिलाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी व sp देहात श्रीश चंद को सौंपा ज्ञापन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मथुरा : : विजय कुमार : : मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में जिलाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी व sp देहात श्रीश चंद को सौंपा ज्ञापन
मथुरा.राष्ट्रिय प्रजापति महासंघ के कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों हुए शादी के दिन दुल्हन की हत्या के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन मथुरा। दिनांक 6 मई 2022 को राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के आगरा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में जिलाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी व sp देहात श्रीश चंद को सौंपा ज्ञापन। विगत दिनों 28 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार को दुल्हन (काजल) पुत्री खुवीराम की शादी थी जिसमे अनीस ने कपिल,छोटू और संजू के साथ मिलकर तमंचे से मंडप में रात्रि 1:30 बजे दुल्हन की हत्या कर दी।अनीश के अलावा कपिल, छोटू और संजू की गिरफ्तारी प्रशासन अभी तक नहीं पर पाई है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
मथुरा.राष्ट्रिय प्रजापति महासंघ के कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों हुए शादी के दिन दुल्हन की हत्या के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन मथुरा। दिनांक 6 मई 2022 को राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के आगरा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में जिलाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी व sp देहात श्रीश चंद को सौंपा ज्ञापन। विगत दिनों 28 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार को दुल्हन (काजल) पुत्री खुवीराम की शादी थी जिसमे अनीस ने कपिल,छोटू और संजू के साथ मिलकर तमंचे से मंडप में रात्रि 1:30 बजे दुल्हन की हत्या कर दी।अनीश के अलावा कपिल, छोटू और संजू की गिरफ्तारी प्रशासन अभी तक नहीं पर पाई है।आरोपियों के घर वाले लगातार पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने व धमकाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं इससे प्रजापति समाज में भारी रोष है। राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ की यह मांग है कि बाकी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पीड़ित परिवार वालों को सुरक्षा शीघ्र से शीघ्र मुहैया कराई जाए। एसपी देहात ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रजापति विकास समिति के महासचिव विजेंद्र गोला, पूर्व सभासद नेत्रपाल गोला,प्रकाश प्रजापति,सुरेश गोला, तुरसी गोला, गुपाल गोल,मुरली गोला, उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |