किसानो के मसीहा संघर्ष शिरोमणि भाकियू के संस्थापक बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत जी के 11 वे तत्वलीन दिवस पर ABSF ने श्रद्धांजलि अर्पित कीl
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता -मथुरा :विजय कुमार ।अखिल भारतीय समता फ़ाउन्देशन जनपद मथुरा के द्वारा 15 मई को कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर किसान मजदूरो के मसीहा संघर्ष शिरोमणि भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत जी की 11 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा किए गए अनेकों कार्यों को लोगों को बताया ।तत्पचात लुकेश कुमार राही ने बाबा टिकैत के द्वाराआम आदमी को लेकर देश हित में।
मथुरा:किसानो के मसीहा संघर्ष शिरोमणि भाकियू के संस्थापक बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत जी के 11 वे तत्वलीन दिवस पर ABSF ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
किसान हित में उनके द्वारा किये गये आन्दोलनो संघर्ष के कारण उनको संघर्ष शिरोमणि बताकर लोक्तान्त्रिक मुल्यो को मजबूत किया ताउम्र जन विरोधी नीतियो के खिलाफ़ बिगुल बजाया,सम्पूर्ण राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा । आज भी उनकी प्रेरणा से जन आन्दोलन चल रहे हैं ।इस अवसर पर लुकेश कुमार राही, चौ.थान सिंह, विनोद बघेल, चित्रसैन मोर्या, सौदान सिंह, कुलदीप कुमार, लाला बाबा, हरिसिन्घ सविता, विकर्म शर्मा, नीरज, आकाश बाबू,आनिश आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |