बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर संसार एवं देश में अमन शान्ति भाईचारा व भेदभाव मिटाये – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर संसार एवं देश में अमन शान्ति भाईचारा व भेदभाव मिटाये

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :मथुरा -विजय कुमार । : बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर संसार एवं देश में अमन शान्ति भाईचारा व भेदभाव मिटाया जा सकता है l absf ने मनाई बुद्ध जयंती।मथुरा। अखिल भारतीय समता फ़ाउन्देशन जनपद मथुरा के द्वारा आज 16 मई बुद्ध पूर्णिमा पर दोपहर 12 बजे से कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर रमेश सैनी जी की अध्यक्षता में महामानव तथागत बुद्ध के अविभार्व दिवस, बुद्ध दिवस, परिनिर्वाण दिवस पर उनके जन उपयोगी विचारों की प्रासान्गिकता हेतु ,भेदभाव मिटाओ मानवता अपनाओ,विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया संचालन गुलशन कुमार द्वारा की गई ।

बुद्ध जयंती:
बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर संसार एवं देश में अमन शान्ति भाईचारा व भेदभाव मिटाये
बुद्ध जयंती 2022

संगोष्ठी में राष्ट्रीय सुहेलदेव पार्टी के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह जी एवम जिला सैनी समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष ब्रज मोहन सैनी जी,संरक्षक नत्थी लाल सैनी जी ने सर्व प्रथम तथागत बुद्ध की छाया चित्र पर पुष्प् अर्पित किए तत्पश्चात संयुक्त रूप से तीनो नेताओ ने कहा कि बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर संसार एवं देश में अमन शान्ति भाईचारा भेद भाव मिटाकर स्थापित किया जा सकता है । रमेश सैनी जी और लुकेश कुमार राही ने कहा कि वर्तमान सरकार व साम्प्रदायिक लोग बुद्ध के चित्र की पूजा कराने के लिए षडयंत्र कर रहे हैं। हम सब को सावधान होकर पन्चशील की शिक्षा अपनाकर चरित्र निर्माण का अनुसरण कर समाज के अन्दर व्याप्त असमानता, अशिक्षा, भेदभाव, अत्याचार, निर्धनता को जड़ से उखाड़ कर फेंक सकते हैं l संगोष्ठी में, ब्रज मोहन सैनी, डा.राज कुमार सैनी, राजवीर सिंह नेताजी, बनै सिंह प्रधान, गुलशन कुमार बसपा नेता, जितेन्द्र दिवाकर, लक्षमन सैनी, मुकेश पिसावा, ब्रजलाल कामरेड, अंकित सागर, कमल सिंह, नत्थी लाल सैनी, चित्रसैन मोर्या, विनोद बघेल, हर्रो चौधरी, कुँवर पाल मोरा, साविर खान, दिनेश भाई, राजू गुर्जर, भोला कर्दम बसपा,सत्यम कुमार, प्रहलाद सैनी, युद्ध पाल माहोर , सतीश सविता आदि ने सत्य, अहिंसा, इमानदारी, मेहनत, भाईचारा अपनाने का संकल्प बुद्ध पूर्णिमा पर लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!