जनपद में बुद्ध पूर्णिमा पर करुणा के सागर तथागत बुद्ध की शोभायात्रा व बाईक रैली निकाली गई।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :मथुरा -विजय कुमार ।मथुरा: जनपद में बुद्ध पूर्णिमा पर करुणा के सागर तथागत बुद्ध की शोभायात्रा व बाईक रैली निकाली गई।
मथुरा। प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी निकाली गई शोभायात्रा, बुद्ध पूर्णिमा 16 मई 2022 को महात्मा बुद्ध की 2566 वीं जयंती पर बुद्ध अनुयायियों ने शोभायात्रा व सैकड़ों बाईको के साथ रैली निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ हरी सिंह बौद्ध, श्याम सिंह बौद्ध,रामवीर सिंह, जे.पी सिंह भारती द्वारा बुद्ध बंदना कर तिरंगे व पंचशील झंडे दिखाकर किया गया। शोभायात्रा गोविंदपुर
बुद्ध बिहार से मसानी,डिग गेट,भरतपुर गेट,चौकी बाग बहादुर,बस स्टैंड,बीएसए रोड़,भूतेश्वर,कृष्णा नगर बिजली घर,सौंख रोड़,मंडी चौराहा होते हुए इंद्रपुरी कॉलोनी पर शोभायात्रा का समापन हुआ। साथ ही बुद्ध धम्म की क्या पहेचान मानव मानव एक समान का नारा गूंजा,मुख्य मार्गो में लोगों ने खीर,ठंडा पानी, नींबू पानी, सिकंजी,फूलमाला व पंचशील दुपट्टा पहना कर जयंती का सम्मान किया। और सभी पुरुषों ने पंचशील को साक्षी मानकर भाईचारा बढ़ाने व भेदभाव मिटाने का संकल्प लिया।भारतीय बौद्ध महासभा मथुरा के नेतृत्व में पुलिस की निगरानी में शोभायात्रा निकाली गई,जिसमे सैकड़ों पुरूषों के साथ महिलाएं भी शामिल हुई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |