बुद्ध की शिक्षाओं की वर्तमान में प्रासंगिकता : अंकित गौतम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बुद्ध की शिक्षाओं की वर्तमान में प्रासंगिकता : अंकित गौतम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :शाहजहांपुर -रवि कांत भारती । 2566 वीं त्रिविध पावनी वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा का कार्यक्रम मनाया गया

बिलसंडा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति युवा कल्याण एसोसिएशन, शाखा पीलीभीत के तत्वावधान में 2566 वीं त्रिविध पावनी वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन लुंबिनी बुद्ध विहार घनश्यामपुर बिलसंडा में किया गया। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया! वक्ताओं ने अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किये ।बोधिसत्व विश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वी जयंती को मनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सहयोगियों को संगठन की तरफ से परम पूज्य बाबा साहब की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। और कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अम्बेडकर उ. मा. शिक्षा संस्थान बमरौली पीलीभीत के प्रबन्धक आदरणीय धम्म कीर्ति गौतम जी ने की। मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष रामकिशन अम्बेडकर जी ने कहा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध के दार्शनिक विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता को उजागर किया क्यों कि यह भगवान बुद्ध के जन्म ज्ञान और परिनिर्वाना का प्रतीक है और संगठन के जिला उपाध्यक्ष आदरणीय आनन्द प्रकाश जी ने कहा वर्तमान समय में बुद्ध के इस विचार का महत्त्व बढ़ जाता है दरअसल आज व्यक्ति अपने घर आफिस कालेज आदि जगहों पर अपने जीवन के महत्वपूर्ण फैसले भी स्वयं न लेकर दूसरे की सलाह पर लेता है ।

ravi kant bhari buddha poornima 2022 Shahjahnpur

बुद्ध की शिक्षाओं की वर्तमान में प्रासंगिकता : अंकित गौतम
! अनुसूचित जाति जनजाति युवा कल्याण एशोसियेशन के जिला महामंत्री अंकित गौतम ने कहा बुद्ध की शिक्षाओं की वर्तमान में प्रासंगिकता है और बुद्ध का सबसे महत्वपूर्ण विचार आत्म दीपों भव. है अर्थात् अपना दीपक स्वयं बनो इस विचार का मूल यह है कि व्यक्ति को अपने जीवन में किसी भी नेतीक अनेतिक प्रश्न का फैसला स्वयं करना चाहिए जिलासचिव आदरणीय विशाल बाबू जी ने कहा ने दुनिया को अपने विचारों से नया मार्ग दिखाने वाले महात्मा बुद्ध भारत के एक महान दार्शनिक समाज सुधाकर और बौद्ध धर्म के संस्थापक थे ।

और कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के जिला महासचिव अंकित गौतम ने किया। कार्यक्रम में एसो. के पदाधिकारियों में आनंद प्रकाश (उपाध्यक्ष) अंकित गौतम ( महा सचिव ) रामकिशन अम्बेडकर / जिला अध्यक्ष / जितेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी, , राजीव कुमार,मोनू ,विशाल बाबू /जिला सचिव /पंकज गौतम , आनन्द सागर, आमीषा सिंह, आदिती सिंह , अंकित सिद्धार्थ , अवधेश कुमार, हरिशंकर, कालीचरण, गोकरन सिंह, सियाराम, नील कंठ, महेश कुमार, अवधेश कुमार , मोहन लाल , अमन,फूलबाबू, विजय कुमार, रामप्रसाद, सूरज पाल, कमलजीत सिंह, अजय कुमार, महेन्द्र कुमार, नेतराम सागर, मुन्ना लाल, संजय सिंह, मनवीर सिंह , सुनीता अम्बेडकर, मानू, ज्ञानवती देवी , रामवीर, अमित कुमार भानु प्रताप सिंह, भगवती , पूजा , प्रियाशी, आदि उपस्थित रहे रविकांत भारती ब्यूरो चीफ जनपद शाहजहांपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!