कृषि विश्वविद्यालय पूसा के परिवार ने कारोना को पराजित करने में मिली सफ़लता
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर (जकी अहमद – ब्युरो रिपोर्ट )
कृषि विश्वविद्यालय पूसा के परिवार ने कारोना को पराजित करने में मिली सफ़लता
डा0 राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय विश्व विद्यालय के कुलपति डा0 रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रेस रिलीज जारी कर विश्व विद्यालय में सभी कोरोना केस के निगेटिव होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कल कोरोना संक्रमण का अंतिम केस भी निगेटिव हो गया है।उन्होंने कहा कि होली के बाद विश्व विद्यालय में कोरोना संक्रमण के सौ से अधिक केस मिले थे जिनमें से कई एसिम्टेमेटिक थे। जिसके बाद तुरंत संज्ञान लेते हुए विश्व विद्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। विश्व विद्यालय प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कई सख्त कदम उठाये जिसमें विश्व विद्यालय कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भी भरपूर सहयोग दिया। डा0 श्रीवास्तव ने कहा कि लगभग तीन सौ से अधिक छात्र विश्व विद्यालय में इस दौरान रह रहे थे। छात्रों ने भी विश्व विद्यालय प्रशासन का सहयोग किया जिसके कारण विश्व विद्यालय को कोरोना संक्रमण को हराने में कामयाबी मिली है। डा0 श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किए गये सहयोग को लिए भी उन्हें धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि जिला प्रशासन ने विश्व विद्यालय को कोरोना संक्रमण के दौरान भरपूर मदद की। डा0 श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व विद्यालय परिवार के सभी कर्मियों एवं छात्रों के सहयोग से ही आज विश्व विद्यालय कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सका है। उन्होंने इस दौरान विश्व विद्यालय में आवश्यक सेवा को लगातार सुचारू रखने के लिए संबंधित कर्मचारियों की भी सराहना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |