सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता प्रदान करने के साथ-साथ, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की दिलाई गई शपथ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता -अयोध्या: फूलचन्द्र । शासन के मंशानुरूप सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता प्रदान करने के साथ-साथ, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की दिलाई गई शपथ, अयोध्या जिले के बीकापुर क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तोरोमाफी दराबगंज में शासन के मंशानुरूप सड़क सुरक्षा नियमों की प्रति जागरूकता प्रदान करते हुए ।
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की दिलाई गई शपथ,जिस दौरान यातायात के नियमों व सड़क सुरक्षा के नियमों पर प्रकाश डालते हुए परिवाहन विभाग के पी टी ओ पद पर तैनात संदीप चौधरी ने सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत छात्राओं व विद्यालय परिवार को सड़क सुरक्षा व नियमों का पालन करने की दिलाई सपथ,और उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय व रोड पर चलते समय सड़क सुरक्षा व नियमों का पालन करें,और वाहन चालकों से आग्रह किया दुर्घटना से देर भली,तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं अपने अमूल्य जीवन को जोखिम में डालें, स्वयं बचे एवं दूसरे को भी बचाएं, वाहन चलाते समय नशीले पदार्थों का प्रयोग न करें, हेलमेट,सीटवेल्ट का प्रयोग करें, जिससे तमाम सड़क दुर्घटना से हो रही मृत्यु दर को घटाया जा सके,और सुरक्षित यात्रा हो सके ।
उसी दौरान राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता यादव ने शपथ लेते हुए कहा कि आज हमारा विद्यालय परिवार व छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए आज शपथ ले रहा है,हम अपने समस्त स्टाफ व कर्मचारी व छात्राओं से अपील करते हुए कहां ,हम सभी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए ,इस बात ध्यान जरूर रखें,कि जीवन है अनमोल रत्न,शुरक्षित रहने का हम करें जतन्,हम लोगों का जीवन अमूल्य हैं, इसलिए नियमों को अम्ल लें, शपथ ग्रहण के मौके पर अलक्ष्या पाण्डेय, यासमीन,सरोज कुमारी,मंजू,सुनील कुमार,कोदैला इण्टर कालेज के शतीश कुमार,देश दीपक आदर्श इण्टर कालेज तेन्दुआमाफी बीकापुर से बब्बन प्रसाद, सर्वदेव उपाध्याय सहित दर्जनों की संख्या में अन्य लोग रहे मौजूद।
न्यूज़ रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या👇👇👇👇👇👇
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |