सिरसा मे चल रहे Hvpnl के धरने को 11 वा दिन हो गया है मगर अधिकारियों की तरफ से लगातार अनदेखी की जा रही है
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: सिरसा : : कपिल यादव :: सिरसा मे चल रहे Hvpnl के धरने को 11 वा दिन हो गया है मगर अधिकारियों की तरफ से लगातार अनदेखी की जा रही है
सिरसा मे चल रहे Hvpnl के धरने को 11 वा दिन हो गया है मगर अधिकारियों की तरफ से लगातार अनदेखी की जा रही है । इसको ले कर कालांवाली की कार्यकरणी ने भी कर्मचारियों की कमी को ले कर कालांवाली के विधायक शीशपाल जी केहरवाला को मिलने की बात की तो वो खुद सिरसा चल रहे धरने पर आऐ और करमचारियो ने ज्ञापन दिया । यूनियन के पदाधिकारीयो से चर्चा करके विधायक जी ने भी SE dhbvn सिरसा से फोन पे बात कर जल्द से जल्द स्टाफ पूरा करवाने के आदेश दिए व न पूरा होने पे विधानसभा में बात उठाने की बात की।इस मौके पर जिलाअधय्क्ष जयपाल गोदारा , जिला सचिव संदीप बाठ , प्रेस सचिव सुशील कुलरिया,कालांवाली के प्रधान शीशपाल, कैशियर जीवन सिंह ठाकुर, सदींप बराङ,सदींप कुमार,निहाल सिंह, राजेश,हरमीत, व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |