परिनिवृत श्रधेय मोतीराम एवं परिनिवृत श्रधेया नंदरानी जी के चैत्य पर सम्राट अशोक स्तम्भ की अमखेड़ा वाहनपुर में हुई स्थापना
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : : : भानु प्रकाश गौतम : : परिनिवृत श्रधेय मोतीराम एवं परिनिवृत श्रधेया नंदरानी जी के चैत्य पर सम्राट अशोक स्तम्भ की अमखेड़ा वाहनपुर में हुई स्थापना
परिनिवृत श्रधेय मोतीराम एवं परिनिवृत श्रधेया नंदरानी जी के चैत्य पर सम्राट अशोक स्तम्भ की अमखेड़ा वाहनपुर में हुई स्थापना मरौरी। परिनिवृत श्रधेय मोतीराम एवं परिनिवृत श्रधेया नंदरानी जी की पावन स्मृति में ग्राम अमखेड़ा वाहनपुर ब्लाक मरौरी पीलीभीत में उनके सुपुत्र श्री रामकिशन अम्बेडकर जी के द्वारा चैत्य पर सम्राट अशोक स्तम्भ की स्थापना करवाई इसके उपलक्ष्य में तीन दिवसीय बुद्ध कथा एवं एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया! वक्ताओं ने अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किए दिनांक 27,28 को बुद्ध कथा में बहुजन क्रांति वैचारिक जागरूक मंच खीरी के द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियों के माध्यम से कलाकारों ने महापुरुषों के जीवन चरित्र के बारे में समाज को जागरूक किया तथा मानव मानव बुद्ध के संदेश मानव मानव का प्रेम अर्चित किया अनुसूचित जाति/जन जाति युवा कल्याण एसो के कुछ पदा अधिकारीयों अंकित गौतम, आनन्द प्रकाश , विशाल बाबू , मोनू सागर, राजेश कुमार की तरफ से परम आदरणीय रामकिशन अम्बेडकर उनकी जीवन संगिनी आदरणीया सुनीता अम्बेडकर जी को तथागत गौतम बुद्ध की पीतल की मूर्ति देकर सम्मानित किया। उसके साथ साथ श्री रामकिशन अम्बेडकर जी ने सेवानिवृत्त अध्यापकों को भी सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक आदरणीय हरि प्रसाद जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रधेय सी0लाल जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही समाज मे शान्ति एवं मैत्री स्थापित हो सकती है। विश्व के जो राष्ट वर्तमान में बुद्ध के विचारों पर चल रहे है वे दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं। बुद्ध के विचारों के बिना विश्व मे शान्ति स्थापित नहीं हो सकती है। मुख्य वक्ता अनुसूचित जाति/जन जाति युवा कल्याण एसो. उ.प्र के प्रदेश महासचिव आदरणीय राम जी लाल सुमन विद्यार्थी जी ने कहा कि हमें बुद्ध द्वारा बताए गये पंचशील एवं अष्टांगिक मार्ग पर चलना चाहिए । यही सधम्म है। शीलो का पालन यदि हम अपने दैनिक जीवन मे करते है तो सुख हमारे साथ हमारी परछाई की तरह हमारे साथ साथ चलेगा । यदि हम अपने दैनिक जीवन मे शील, समाधि एवं प्रज्ञा का पालन नहीं करते है तो जिस प्रकार बेलों के साथ बैलगाड़ी के पहिए पीछे पीछे चलते हैं उसी प्रकार दुःख भी हमारे साथ साथ ही चलेगा।इसलिए हमें अपने दैनिक जीवन मे शील,समाधि एवं प्रज्ञा का पालन करते हुए अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहिए। पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध के दार्शनिक विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता को उजागर किया क्यों कि यह भगवान बुद्ध के जन्म ज्ञान और परिनिर्वाना का प्रतीक है और विशिष्ट अतिथि आदरणीय डॉ गुरुमीत राम जी ने कहा वर्तमान समय में बुद्ध के इस विचार का महत्त्व बढ़ जाता है दरअसल आज व्यक्ति अपने घर आफिस कालेज आदि जगहों पर अपने जीवन के महत्वपूर्ण फैसले भी स्वयं न लेकर दूसरे की सलाह पर लेता है । ! अनुसूचित जाति जनजाति युवा कल्याण एशोसियेशन के जिला महामंत्री अंकित गौतम ने कहा बुद्ध की शिक्षाओं की वर्तमान में प्रासंगिकता है और बुद्ध का सबसे महत्वपूर्ण विचार आत्म दीपों भव. है अर्थात् अपना दीपक स्वयं बनो इस विचार का मूल यह है कि व्यक्ति को अपने जीवन में किसी भी नेतीक अनेतिक प्रश्न का फैसला स्वयं करना चाहिए विशिष्ट अतिथि आदरणीया जसविंदर कौर जी ने कहा ने दुनिया को अपने विचारों से नया मार्ग दिखाने वाले महात्मा बुद्ध भारत के एक महान दार्शनिक समाज सुधाकर और बौद्ध धर्म के संस्थापक थे । और कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के जिला महासचिव अंकित गौतम ने किया। कार्यक्रम में एसो. के पदाधिकारियों में आनंद प्रकाश (उपाध्यक्ष) अंकित गौतम ( महा सचिव ) रामकिशन अम्बेडकर / जिला अध्यक्ष / जितेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी, , राजीव कुमार,मोनू ,विशाल बाबू /जिला सचिव /पंकज गौतम , राजेश कुमार , बाबूराम ,सोमवती , हरिशंकर ,सुमेर लाल, आनन्द सागर, आमीषा सिंह, आदिती सिंह , सुनीता अम्बेडकर , अवधेश कुमार, महेश पाल , कमलजीत सिंह , गोकरन सिंह, सियाराम, नील कंठ, महेश कुमार, पवन कुमार , लवकुश , विपिन कुमार , मनोज कुमार , ऊषा बौद्ध, बी.पी. बौद्ध, बाबू भगवंत राम , सारिका बौद्ध, राजाराम, ज्ञानेंद्र , अमन,फूलबाबू, विजय कुमार, रामप्रसाद, सूरज पाल, कमलजीत सिंह, अजय कुमार, महेन्द्र कुमार, नेतराम सागर, मुन्ना लाल, संजय सिंह, मनवीर सिंह , , मानू, ज्ञानवती देवी , रामवीर, अमित कुमार भानु प्रताप सिंह, भगवती , पूजा , आकाश कुमार ,राजरानी, ललिता , भानु प्रकाश गौतम , रवि कांत सागर , विचित्र कुमार, मुकेश कुमार, प्रियाशी, आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |