डीएम की अध्यक्षता में जिला प्रबंधन समिति की बैठक हुई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में जिला प्रबंधन समिति की बैठक हुई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : गोंडा : : राम बहादुर मौर्य : : डीएम की अध्यक्षता में जिला प्रबंधन समिति की बैठक हुई

जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विकासखंडवार एफ.पी.ओ तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही असेवित विकासखंडों में एफ.पी.ओ के गठन की रणनीति पर भी चर्चा की गई, तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में कृषक उत्पादक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने की रणनीति पर भी चर्चा करते हुए कृषि अवस्थापना निधि (Agriculture Infrastructure fund) में निहित प्रावधानों पर विचार किया गया। उन्होंने बताया कि अद्यतन स्थिति के अनुसार दृष्टि योजना अंतर्गत जनपद के चार कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा 60 लाख की अनुदान सुविधा युक्त बीच विधायन संयंत्र की स्थापना की गई तथा कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत 18 एफपीओ को फार्म मशीनरी बैंक/ कस्टम हायरिंग सेंटर का लाभ दिया जा चुका है। इसी प्रकार 07 एफपीओ को बीज, खाद, कीटनाशी विक्रय लाइसेंस प्रदान किया गया जा चुका है। इसके साथ ही 03 खेत तालाब योजना में चयनित हुए हैं तथा पांच एफपीओ को उद्यान विभाग द्वारा संचालित पर ड्रॉप मोर क्राप योजना द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है। वहीं बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए किसानों से जिलाधिकारी ने सभी से जानकारी लेते हुए कहा कि आप सभी लोगों को यदि समस्या होती है तो आप लोग यहां पर आकर सीधे मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उपनिदेशक कृषि, डीएफओ वन विभाग, डीसी एनआरएलएम दिनकर विद्यार्थी, जिला विकास अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, डीएचओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, किसानों सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!