जल संचयन एवं संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था को मिलेगा प्रथम राज्य भूजल पुरस्कार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जल संचयन एवं संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था को मिलेगा प्रथम राज्य भूजल पुरस्कार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : गोंडा : : राम बहादुर मौर्य : : जल संचयन एवं संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था को मिलेगा प्रथम राज्य भूजल पुरस्कार

दिनॉक: 06 जून 2022 जल संचयन एवं संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था को मिलेगा प्रथम राज्य भूजल पुरस्कार इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था निर्धारित प्रारूप पर 05 दिवस के भीतर भूगर्भ जल विभाग में करें आवेदन सीनियर हाइड्रोजियोलाजिस्ट अंकुर श्रीवास्तव ने बताया है कि वर्षा जल के संचयन, भूगर्भ जल संरक्षण और भूगर्भ जल पुर्नभरण को प्रोत्साहित करने तथा जन सामान्य में जल संरक्षण की जरूरतों के प्रति जागरूकता लाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 01 व्यक्ति अथवा संस्था का चयन करके उन्हें प्रथम राज्य भूजल पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने ने बताया कि लगातार गिरते जल स्तर को रोकने और वर्षा जल संचयन के लिए शासन स्तर से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है, परन्तु भूगर्भ जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान का उददेश्य तभी साकार रूप ले सकेगा जब आम जनमानस जल संरक्षण के महत्व को समझे और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण के सभी उपायों में अपनी सकरात्मक भागीदारी से निभाये जल संरक्षण में सहभागिता को बढानें तथा लोगो को जागरूक बनाने के उददेश्य से शासन द्वारा इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 01 व्यक्ति अथवा संस्था का चयन करके उन्हें प्रथम भूजल पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य भूजल पुरस्कार प्राप्त करने के लिए वर्षा जल संचयन, भूगर्भ जल संरक्षण एवं भूगर्भ जल पुर्नभरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था निर्धारित प्रारूप के अनुसार पूर्ण विवरण के साथ आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट www.upgwd.gov.in पर डाउनलोड करके 05 दिवस के भीतर सीनियर हाइड्रोजियोलाजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग 32. सतईपुरवा निकट रेलवे स्टेशन गोण्डा, मो० न0 7080362417, 7355014727 को उपलब्ध कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों को जनपद स्तर से जिलाधिकारी महोदय की संस्तुति सहित निदेशक, भूगर्भ जल विभाग, उ०प्र० लखनऊ को प्रेषित किया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!