युवक की मौत के मामले मे परिजनों का पुलिस पर फरार आरोपी पूर्व सरपंच को बचाने का आरोप
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मध्य प्रदेश :: कुमेर सिंह :: युवक की मौत के मामले मे परिजनों का पुलिस पर फरार आरोपी पूर्व सरपंच को बचाने का आरोप
18.06.022 युवक की मौत के मामले मे परिजनों का पुलिस पर फरार आरोपी पूर्व सरपंच को बचाने का आरोप संवाददाता गाँव बुधासा के युवक ने गॉव के ही सुदखोर पूर्व सरपंच अनार सेंधव एवं सुरेंद्र सेंधव की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले मे भौंरासा पुलिस के द्वारा लगातार फरार आरोपी को बचाने का आरोप पीड़ित परिजनों ने लगाया पीड़ित भीम आर्मी देवास के पदाधिकारियों से मिले और न्याय दिलाने की मांग कीमृतक के भाई पवन आंवले भीम आर्मी देवास के जिला महासचिव है, उन्होंने कहा की घटना के 5 दिन बाद भी आरोपी अपने रिस्तेदारो के यहा आराम से घूम रहे है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई जांच शुरू नही की घटना के दिन से पुलिस आरोपियों को बचा रही है, अभी तक सिर्फ एक आरोपी को गिरफ़्तर किया है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
18.06.022 युवक की मौत के मामले मे परिजनों का पुलिस पर फरार आरोपी पूर्व सरपंच को बचाने का आरोप संवाददाता गाँव बुधासा के युवक ने गॉव के ही सुदखोर पूर्व सरपंच अनार सेंधव एवं सुरेंद्र सेंधव की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले मे भौंरासा पुलिस के द्वारा लगातार फरार आरोपी को बचाने का आरोप पीड़ित परिजनों ने लगाया पीड़ित भीम आर्मी देवास के पदाधिकारियों से मिले और न्याय दिलाने की मांग कीमृतक के भाई पवन आंवले भीम आर्मी देवास के जिला महासचिव है, उन्होंने कहा की घटना के 5 दिन बाद भी आरोपी अपने रिस्तेदारो के यहा आराम से घूम रहे है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई जांच शुरू नही की घटना के दिन से पुलिस आरोपियों को बचा रही है, अभी तक सिर्फ एक आरोपी को गिरफ़्तर किया है, और पुलिस मामले को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नही है, पुलिस का रवैया देख कर अब हम भीम आर्मी के बड़े पदाधिकारियों से चर्चा के बाद शीघ्र ही बड़े आंदोलन की तेयारी कर रहे।वही भीम आर्मी की जिला कमेटी ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा शीघ्र उचित निर्णय लिया जायेगा। किसी भी सूरत मे आरोपियों को नही बचाने देंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |