जिला पूर्ति अधिकारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी समय से निःशुल्क राशन का वितरण – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जिला पूर्ति अधिकारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी समय से निःशुल्क राशन का वितरण

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र संपादक मुकेश भारती – 9161507983
गोण्डा( ब्यूरो रिपोर्ट-राम बहादुर मौर्य)


जिला पूर्ति अधिकारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी समय से निःशुल्क राशन का वितरण

आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग के द्वारा निर्देश प्रसारित किए गए हैं, तत्काल में मंडल के समस्त उपभोक्ताओं /कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि माह जून, 2021 के प्रथम चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना फेज-3 के अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण 03 जून से 15 जून 2021 के मध्य किया जाएगा। समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किलो ग्राम (03 किलोग्राम गेहूं 02 किलो ग्राम चावल) नि:शुल्क वितरण किया जाना है। सभी जिला पूर्ति अधिकारी खाद्यान्न की तृतीय स्तरीय सत्यापन कराकर नोडल अधिकारियों के उपस्थिति में वितरण सुनिश्चित कराएंगे एवं जिला पूर्ति अधिकारी /क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/ पूर्ति निरीक्षकों एवं बाट माप निरीक्षकों की टीम का गठन कर वितरण अवधि में भ्रमणशील रहेंगे तथा निरंतर जांच की जाएगी कि वितरण निर्धारित मात्रा में हो, किसी भी दशा में घटतौली न की जाय। चूंकि वितरण नि:शुल्क है, इसलिए जनपदों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर कोविड-19 के अंतर्गत जारी गाइड-लाइन का पालन कराते हुए रोस्टर जारी कर वितरण सुनिश्चित करायेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर 03 जून 2021 तक जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न उपलब्ध करा देंगे ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न अनुपलब्धता के कारण खाद्यान्न पाने से वंचित न रह जाए।


राम बहादुर मौर्य- बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!