फरीदपुर में एसडीएम सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ कांवड़ियों के गुजरने वाले संवेदनशील मार्गों का ड्रोन कैमरा उड़ाकर की निगरानी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
संवाददाता : : फरीदपुर :: वाजिद अली,नईम अली :: फरीदपुर में एसडीएम सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ कांवड़ियों के गुजरने वाले संवेदनशील मार्गों का ड्रोन कैमरा उड़ाकर की निगरानी
फरीदपुर बरेली । कांवड़ियों की सुरक्षा में कोई चूक ना हो जाए इसी के तहत उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी कोतवाल भारी फोर्स के साथ संवेदनशील इलाके में ड्रोन कैमरा लेकर उतरी और कांवरियों के गुजरने वाले रास्ते पर छतो की निगरानी की क्योंकि सावन के दूसरे सोमवार को प्रशासन की अग्निपरीक्षा होगी!शासन की पहल और जिले के आला अधिकारियों के निर्देशन में उप जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह कोतवाल राजेश कुमार फोर्स के साथ नगर के संवेदनशील इलाके मोहल्ला मिर्धान मैं ड्रोन कैमरा उड़ा कर छतों की निगरानी की कैमरे के माध्यम से छतों पर पड़े ईट पत्थर भी चिन्हित किए जिन्हें हटवाने के लिए मकान मालिकों को चेतावनी दी गई है क्योंकि सावन के दूसरे सोमवार को नगर के अलावा देहात के कांवरियों का भगवाधारी सैलाब सड़कों पर नाचते गाते भोले के जयकारे लगाते दिखाई देगा जिसके लिए पुलिस व प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की है भारी फोर्स को देखकर खुराफातियों के पैर उखड़ गए हैं इस दौरान कस्बा इंचार्ज राजकुमार नवीन कुमार संजीव त्यागी मनोज कुमार सुरेंद्र शर्मा राजकुमार सिंह के अलावा अर्ध सैनिक बल भी तैनात रहा! इलाके के शिव मंदिरों पर होगा जलाभिषेक फोर्स रहेगी अलर्ट ÷ भोले के भक्तों का सैलाब हरिद्वार कछला रामगंगा से शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करने को बुखारा रोड से होकर गुजरेगा सर्वप्रथम बुखारा रोड स्थित गोपाला सिद्ध बाबा मंदिर लाइनपार मठिया का नौ देवी मंदिर पांडवों द्वारा स्थापित पहलऊं शिव मंदिर पचौमी का पंचेश्वर नाथ मंदिर शिव भक्तों के निशाने पर होगा जहां मंदिर कमेटी ने भी भरपूर तैयारी की है वही कांवरियों के गुजरने वाले मार्गों पर समाजसेवी और नगर पालिका प्रशासन भी जलपान की व्यवस्था को आतुर है!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |