हरदोई में सी एम ओ के आदेश को नहीं मानते जिला अस्पताल के डॉक्टर – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हरदोई में सी एम ओ के आदेश को नहीं मानते जिला अस्पताल के डॉक्टर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

संवाददाता : :हरदोई :: आदित्य गौतम :: हरदोई में सी एम ओ के आदेश को नहीं मानते जिला अस्पताल के डॉक्टर

* हरदोई – 3 घंटे से ज्यादा पत्रकार इमरजेंसी वार्ड में बिना इलाज के तड़पता रहा सी एम ओ के फोन पर कहने पर भी नहीं मिला ईलाज । पत्रकार को परिजन बिना इलाज के ही 3 घंटे के बाद डिस्चार्ज करा ले गये ।एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कहते है सभी अधिकारी से जैसे सांसदों व विद्यायको का आप लोग फोन रिसीव करते हो और सभी को सम्मान देते हो वैसे ही सभी लोग पत्रकारों का फ़ोन रिसीव करे और सभी को सम्मान दे।किसी भी तरह की कोई भी पत्रकारों को दिक्कत ना आये लेकिन यहाँ तो सभी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पत्रकारों को ।*अधिकारी पत्रकारों का फ़ोन तो उठा लेता है और बोलते है आप परेशान मत हो अभी मै कॉल कर रहा हूँ सब हो जायेगा ।*लेकिन तीन-तीन घंटे हो जाते पीड़ित का कुछ नही होता है ।जब पत्रकारों को ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आम जनता का क्या होगा जब की पत्रकारों को भारत का चौथा स्तम्भ माना जाता है।भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हमेशा पत्रकारों के हित मै ही बात करते है । लेकिन जो अधिकारी है वो पत्रकारों को क्यो नही तब्जो दे रहे है क्या बजह है ।*पत्रकार 24 घंटे हमेशा खड़ा रहता है क्या पत्रकारों को सरकार कोई वेतन देती है नही।जब भी सभी पत्रकार भाई अपना व अपने परिवार को ना देखते हुये हमेशा आप लोगो के साथ कन्धे से कन्धे मिला कर खडे रहते है।*कोई मुसीबत हो हर मुसीबत का सामना करता है पत्रकार और खबर चलता है अपनी जान तक जोखिम मै डालता है पत्रकार**और अपराध को उजागर करता है पत्रकारजब भी इतनी बेइज्जती पत्रकारो की क्या बजह है ।*जब की पत्रकार अपनी जान जोखिम मै डाल कर कवरेज करने जाता है जब भी पत्रकारों साथ अन्याय क्यो राष्ट्रीय पत्रकार संरक्षण परिषद भारत आप सभी आधिकारियों से पूछता है आप सभी लोग हमेशा ही ऐसा करते रहो गये पत्रकारों के साथ अन्याय ।*ये तो माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी जी का आदेशों का अपमान करना हैपत्रकार छोटे बेनर का हो या बड़े बेनर का सभी पत्रकारों एक जैसा सम्मान होना चाहिए ।सभी पत्रकारों को बहुत सारी उम्मीदें है आप से माननिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस मामले को संज्ञान मै ले।राष्ट्रीय पत्रकार संरक्षण परिषद भारत हरदोई जिदाबाद जिन्दाबाद ज़िन्दाबाद ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!