बदनावर के एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने व्यापारी वर्ग को गाइड लाइन का पालन करने का दिया निर्देश – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बदनावर के एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने व्यापारी वर्ग को गाइड लाइन का पालन करने का दिया निर्देश

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मध्य प्रदेश (संतोष ओसारी- ब्यूरो रिपोर्ट )


बदनावर के एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने व्यापारी वर्ग को गाइड लाइन का पालन करने का दिया निर्देश

बदनावर – आज यहां एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने नगर के व्यापारी वर्ग संगठन की बैठक ली तथा उनसे कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए व्यापार व्यवसाय के संचालन का निर्देश दिया।बैठक में बताया कि व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर ग्राहकों के खड़े रहने के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोले बनाएं। यदि किसी ने इस निर्देश का उल्लंघन किया तो मंगलवार से निकाय कर्मी निरीक्षण करेंगे तथा चालानी कार्रवाई करते हुए गोले बनाए जाएंगे। इसी प्रकार दुकानदार मास्क पहनकर रहे। मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को ही सामान दे। अन्यथा दुकान सील की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि दुकान में 4 व्यक्ति से अधिक नहीं हो अन्यथा 500 रुपए के हिसाब से चालान काटकर दुकान सील की जाएगी। दुकान पर उसी व्यक्ति को बिठाए जिसका वैक्सीनेशन हो गया हो तथा इस बारे में दुकान पर लिख कर बताया जाए।दुकान संचालक एवं स्टाफ का टीकाकरण 15 जून तक हो जाना चाहिए। इसके लिए सभी व्यापारी संगठनों से 18 प्लस से 44 वर्ष तक की आयु के सदस्यों की सूची बनाने के लिए कहा गया है और शनिवार को टीका भी लगाया जाएगा। दुकान पर कोरोना से संबंधित सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए सूचना भी लगाए।बैठक में बताया कि शनिवार एवं रविवार को कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा तथा बाजार सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ही खुलेगा तथा सामान्य परिस्थिति होने पर आगामी 8 जून से नियमानुसार छूट बढ़ाई जाएगी। बैठक में तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़, सीएमओ आशा भंडारी, सीईओ तीजा पंवार, नायब तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर व रवि शर्मा के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सोमानी, अनिल लुनिया, ईश्वरसिंह डोड़िया, चंचू राजपुरोहित, कपिल नाहर, पंकज मोदी, ललित संघवी आदि कई व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।
इधर…अनलॉक में आधा खुला आधा बंद रहा बदनावर*आज सुबह 11 से शाम 5 बजे तक नगर का आंतरिक क्षेत्र खुला रहा और बाहरी क्षेत्र बंद रहा। ऐसा रेड जोन में आने और आसपास के गांवों के लोगों के आने से संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए इन क्षेत्रों को बंद रखने का निर्णय लिया गया।करीब 48 दिन बाद आज बेखौफ होकर नगर का अंदरूनी भाग खुला रहा। ग्राहकी चली किंतु आशंका व सहमते हुए लोग बहुत कम संख्या में बाजार में निकले और अपेक्षा के अनुरूप फालतू घूमते हुए दिखाई नहीं दिए। दिन में भी एसडीएम, तहसीलदार एवं टीआई ने कई बार खुले बाजार का जायजा लिया और बंद क्षेत्रों में दुकानें खोलने पर दुकानदारों को फटकारा। संभावना है कि एक दो दिन बाद ही बारिश व बोवनी की तैयारी के लिए ग्रामीण क्षेत्र से लोगों का आवागमन शुरू होगा। दूसरी ओर यह भी संभावना है कि 1 सप्ताह बाद ही स्थिति का आकलन कर दोनों बस स्टैंड एवं बड़ी चौपाटी क्षेत्र को खोला जा सकता है। कोरोना संक्रमित की मौत बदनावर – सरकारी अस्पताल के कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती ग्राम धमाना के भंवरसिंह पिता बगदीराम गुर्जर (55) ने आज सुबह अंतिम सांस ली। कोरोना संक्रमित होने से उनका कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। बाद में गाइडलाइन अनुसार नागेश्वर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया
👉 चाकू मारकर पत्नी को घायल किया बदनावर – नगर के रावतसेरी मोहल्ले में पति ने पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया। उसे पत्नी पर शंका थी कि वह दूसरे लोगों से बात करती है। महिला कलाबाई की रिपोर्ट पर पति बनेसिंह पिता कैलाश मोगिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया। रिपोर्ट ने बताया कि कल दोपहर में वह अपने घर पर थी। तभी पति आया और मुझे दूसरे लोगों से बात करने की शंका कर विवाद करने लगा। मैंने मना किया तो उसने गाली गलौज देते हुए चाकू से मारा। जो मेरे होंठ व हाथ की कलाई पर लगा। मैंने चाकू छुड़ाया तो उसने थापड़ मुक्की से मारपीट की। धमकी दी कि आइंदा किसी से बात की तो जान से खत्म कर दूंगा। इतराने का कहकर मारा ग्राम छोटा उंडवा के भरत पिता कानजी निनामा की रिपोर्ट पर पुलिस को मोतीलाल पिता कालू निनामा व कन्हैयालाल पिता नामालूम निवासी रूपाखेड़ा के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें बताया कि वह शाम को अपने मिलने वाले के घर के सामने नहर पर बैठा था। तभी दोनों आरोपी आए और जाति सूचक शब्दों से गाली देते हुए बोले कि तू बहुत इतरा रहा है, कह कर लकड़ी से मारा और धमकी दी कि अब कभी इतराया तो जान से खत्म कर देंगे।


धार म.प्र.
🙏 संतोष ओसारी 🙏
(पत्रकार)
मो. 9630565046

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!