फतेहपुर में पीड़ित ने भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :फतेहपुर :: सुशील कुमार :: फतेहपुर में पीड़ित ने भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार
खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के खेमकरनपुर बसई गांव निवासी राम प्यारे प्रभाकर पुत्र छोटेलाल उर्फ छोटकू ने भूमि धरी जमीन की मेड तोड़कर व फसल नष्ट कर कब्जा करने के संबंध में कोतवाली प्रभारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और मांग किया। खागा कोतवाली क्षेत्र के खेमकरनपुर बसई गांव निवासी रामप्यारे प्रभाकर पुत्र छोटेलाल उर्फ छोटकू ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि बुजुर्गों द्वारा लगभग 40 वर्ष पूर्व खेतों का बंटवारा हो गया था। अभी तक सभी लोग अपने अपने हिस्से में काबिज़ थे।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के खेमकरनपुर बसई गांव निवासी राम प्यारे प्रभाकर पुत्र छोटेलाल उर्फ छोटकू ने भूमि धरी जमीन की मेड तोड़कर व फसल नष्ट कर कब्जा करने के संबंध में कोतवाली प्रभारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और मांग किया। खागा कोतवाली क्षेत्र के खेमकरनपुर बसई गांव निवासी रामप्यारे प्रभाकर पुत्र छोटेलाल उर्फ छोटकू ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि बुजुर्गों द्वारा लगभग 40 वर्ष पूर्व खेतों का बंटवारा हो गया था। अभी तक सभी लोग अपने अपने हिस्से में काबिज़ थे। और खेती बारी करते थे। आज तक कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन दादा रामविशाल की पुत्री सोमवती पत्नी रामचंद्र निवासी फैजुल्लापुर थाना थरियांव जबरन खेत की मेड तोड़कर व उसकी फसल नष्ट कर लगभग 6 गुणे125 फुट में अपना अवैध कब्जा कर लिया। और मना करने पर मारपीट व गाली-गलौज पर उतारू हो गई। अपना मान सम्मान बचाते हुए प्रार्थी वहां से चला आया तो पुनः सोमवती गांव आकर गाली गलौज करते हुए बंटवारे की बात शुरू कर दिया। वही पीड़ित ने कहा कि यदि आप बुजुर्गों का बंटवारा नहीं मानते हो तो सरकारी बटवारा करवा लो। हमें कोई दिक्कत नहीं होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |