लखीमपुर खीरी गोला मोहम्मदी मार्ग पर पैदल जा रहे एक कांवड़िये की हादसे में मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरेन्द्र सिंह :: लखीमपुर खीरी गोला मोहम्मदी मार्ग पर पैदल जा रहे एक कांवड़िये की हादसे में मौत
लखीमपुर खीरी गोला मोहम्मदी मार्ग पर पैदल जा रहे एक कांवड़िये की हादसे में मौत गुस्साए साथियों ने लगाया जाम, थाना इंचार्ज को सस्पेंड किया गया।मृतक की पत्नी ने 15 लाख का मांगा मुआवजा और सरकारी नौकरी। गोला मोहम्मदी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत होने का मामला सामने आया है म्रतक अपने साथियों के साथ पैदल गोला शिव मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। वहीं गुस्साए साथी कांवड़ियों ने गोला मोहम्मदी मार्ग को जाम लगा दिया। कांवड़िये की मौत की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सूचना मिलने के पर अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुच गईं अधिकारियों ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया जाम लगाये बैठे कांवड़ियों को समझा कर गोला मोहम्मदी मार्ग पर जाम खुलवाया गया इसके बाद यातायात चालू कर दिया गया वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फरार बाइक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कटरा क्षेत्र के गांव रामापुर उत्तरी जिला शाहजहांपुर निवासी बृजेश पाल 30बर्षीय पुत्र रामकुमार अपने रिश्तेदारों के साथ फरूखाबाद से पैदल कांवड़ लेकर गोला के शिव जी का जलाभिषेक करनेेे आ रहा था।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
तभी गोला मोहम्मदी रोड स्थित कठिना नदी के निकट पहुंचतेे ही थे उसी समय पैदल आ रहे एक कांवरियाा को बाइक सवार ने पैदल जा रहे कांवरियों को जोरदार टक्कर मार दिये जाने से कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित अन्य कांवरिया साथियों ने जमकर हंगामा काटते हुए गोला मोहम्मदी मार्ग को जाम कर दिये जाने से गोला मोहम्मदी हाइवे पर काफी भीड़ जमा हो गई और करीब दो किलोमीटर का लम्बा जाम लग गया। कांवड़ियों के मुताबिक हादसे की सूचना पर पहुंची हैदराबाद पुलिस ने अपने सिपाहियों को कांवड़िया बना कर कांवड़ियों में शामिल कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच कांवड़ियों ने कांवड़ियों के वेष में घूंसे दोनों सिपाहियों को पकड लिए वहीं कांवड़ियों का कहना था कि पुलिस जबरन शव उठा ले गई जिसका विरोध करने पर कांवड़ियों के साथ मार पीट व अभद्रता की गई इस बात से मामला और भी भड़क गया जिसके बाद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटा और अपने साथ लाई ट्रैक्टर ट्राली को सड़क के बीचोबीच खडी कर दी जिसके बाद करीब दो किलोमीटर मीटर तक जाम लग गई। इस बीच मृतक के परिवार बाले मौके पर पहुंच गये और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस देर से पहुंची अगर जल्दी पहुंच जाती त़ो शायद मेरे बेटे की जान बच सकती थी। परिवार वालो ने हैदराबाद पुलिस पर कार्रवाई की मांग करने लगे हंगामा काटता देख मौके पर पहुंचे एसपी खीरी संजीव सुमन एडीशनल एसपी अरूण कुमार सिंह एसडीएम गोला अनुराग सिंह,सीओ मोहम्मदी अरविंद कुमार वर्मा, सीओ गोला राजेश कुमार कोतवाली गोला प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश की परिवार वालों ने हैदराबाद पुलिस पर कार्रवाई की मांग करने के साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे। मृतक बृजेश पाल की पत्नी प्रेमा पाल द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में माता के रूप में 1500000 और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतक के परिवार वालों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया वहीं तत्काल प्रभाव से हैदराबाद थाना प्रभारी प्रभातेश श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया और दोशी सिपाहियो की जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी और मृतक के परिवार वालों को मुआवजा दिये जाने के आश्वासन पर जाम खोला गया और यातायात सामान्य तरीके से बहाल हो गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |