जनपद लखीमपुर में दर्जनों जगहों पर कोविड-19 करोना किड्स दवाइयों का कांग्रेस पार्टी ने किया वितरण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा – संपादक मुकेश भारती सम्पर्क सूत्र -9161507983
ब्यूरो रिपोर्ट-बिजेन्द्र भारती
जनपद लखीमपुर में दर्जनों जगहों पर कोविड-19 करोना किड्स दवाइयों का कांग्रेस पार्टी ने किया वितरण
दिनांक 2 जून 2021 को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक माननीय अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से जनपद के प्रभारी सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय अभिषेक सिंह पटेल जी के देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल की अगुवाई में पूरे जनपद में दर्जनों जगहों पर कोविड-19 करोना किड्स दवाइयों का वितरण के साथ में बधाई संदेश पत्र का वितरण “कांग्रेस सेवा सत्याग्रह सिपाहियों” के द्वारा कराया गया इसी कड़ी में सबसे पहले दोपहर 12:00 बजे ब्लाक कुंभी के ग्राम रसूलपुर पहुंचकर सदस्य जिला पंचायत कुंभी पंचम वार्ड संख्या (30)श्री तौहीद खान के आवास पर पहुंचकर सबसे पहले उन्हें श्रीमती प्रियंका गांधी जी के द्वारा भेजा गया बधाई संदेश पत्र भेंट किया गया उसके बाद उनकी धर्मपत्नी प्रधान रसूलपुर श्रीमती नाजनी शगुफ्ता, सदस्य क्षेत्र पंचायत वार्ड 116 श्रीमती शिवली खातून, सदस्य क्षेत्र पंचायत वार्ड 117 रसूलपुर, सदस्य क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 118 श्रीमती रेहाना बेगम रसूलपुर को बधाई संदेश भेंट करते हुए डॉक्टर की परामर्श पर लगभग 10 लोगों को दवाई की किटें वितरित की गई उसके बाद ब्लॉक मोहम्मदी के ब्लॉक अध्यक्ष सत्य बंधु गौड को साथ लेकर नवनिर्वाचित प्रधान ग्रामसभा भोगिया पुर श्री महेंद्र विक्रम सिंह उर्फ (मोनू )कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई संदेश भेंट कर ग्रामीण जनों को डॉक्टर की परामर्श पर 5 दवाई किटें दी गई तत्पश्चात ब्लॉक पसिगवां के ब्लॉक अध्यक्ष सदस्य क्षेत्र पंचायत श्री सुशील कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना के आवास पर पहुंच कर उन्हें भी बधाई संदेश पत्र भेंट कर डॉक्टर गरीब बीमार जनों को बुलाकर पांच दवाई की किटें वितरित की गई उसके बाद ग्राम उचौलिया पहुंच कर पसिगवां ब्लॉक चतुर्थ से से नवनिर्वाचित सदस्य जिला पंचायत श्रीमती गुरप्रीत कौर के आवास पहुंचकर उन्हें भी बधाई संदेश भेंट करते हुए 10 किटें यह कहकर सौंपी गई कि गुरुद्वारे में आगंतुक गणों में से किसी का भी स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो मौके पर डॉक्टर से परामर्श लेकर यह निशुल्क कटे आप अपने स्तर से वितरित कराएं कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्री सहजेंद दीक्षित, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग श्री राम कुमार वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सुशील शुक्ला मैगलगंज, श्री परमेश्वर दीन शुक्ला पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, श्री बलराम वरुण, श्रीअनिल गुप्ता, अनस खान,श्री कल्लू मिश्रा, सरदार गुरमुख सिंह, सरदार निशान सिंह, सरदार सेवक सिंह, सहित दर्जनों कांग्रेसन अभियान से जुड़े रहे। सभी ब्लॉक अध्यक्षों से अपील की गई अपने-अपने ब्लॉक में अपने-अपने प्रभारीसचिव , प्रभारीमहासचिव, न्याय पंचायत अध्यक्षों के साथ टीम भावना से यह कार्य निरंतर जारी रखें।
ब्यूरो रिपोर्ट-बिजेन्द्र भारती 🖋
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |