अम्बेडकरनगर के विधान सभा क्षेत्र जलालपुर के मंगलम मैरिज हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की बैठक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अम्बेडकरनगर के विधान सभा क्षेत्र जलालपुर के मंगलम मैरिज हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की बैठक

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : अम्बेडकरनगर :: Date:18-08-2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र जलालपुर के मंगलम मैरिज हॉल मालीपुर रोड जलालपुर में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।अम्बेडकरनगर जिले के सदस्यता अभियान के सभी प्रभारी बैठक में शामिल हुए।बैठक में सदस्यता अभियान के प्रभारी/विधायक त्रिभुवन दत्त ने सदस्यता अभियान की गहन समीक्षा की। समीक्षा में सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का कार्य करें जिससे पार्टी को और मजबूती प्रदान हो सकें। सदस्यता रसीद की ऑफिस कॉपी जल्द से जल्द जमा करने का कार्य करें|जिससे पार्टी कार्यालय को प्रगति रिपोर्ट दिया जा सके।

अम्बेडकरनगर के विधान सभा क्षेत्र जलालपुर के मंगलम मैरिज हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की बैठक

सदस्यता अभियान के तहत भारी संख्या में लोगों को विधायक त्रिभुवन दत्त ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। बैठक को सदस्यता अभियान अम्बेडकरनगर जिले के प्रभारीगण पूर्व मंत्री व विधायक लालजी वर्मा,पूर्व सांसद व विधायक राकेश पांडे व सदस्य विधान परिषद अतहर खान तथा पूर्व जिला महासचिव अनीसुर्रहमान ने संबोधित किया।

bahujan india 24 news
akhilesh yadav :samajwadi party

संचालन सपा नेता केशवराम पटेल ने किया। इस दौरान नि०विधान सभा अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव,पूर्व प्रमुख सहेंद्र वर्मा,जिला पंचायत सदस्यगण अजित कुमार यादव,आलोक सिंह यादव,मंजूर अहमद,पुंदरी गौतम,सपा नेता अबुल बशर अंसारी,संदीप वर्मा,सत्यप्रकाश यादव सोनू,आज्ञाराम राजभर,रिंकू उपाध्याय,बाबूलाल यादव,महेंद्र यादव,मोहम्मद मोअज्जम,मोहम्मद अब्बास राजा,धर्मराज गौतम,बबलू पाल,मायाराम पटेल,अजय गौतम एडवोकेट,मोहम्मद आतिफ,कृष्णा यादव आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 


संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार : : वृद्धा आश्रम पर सुलह अधिकारी के साथ नेत्र चिकित्सक ने वृद्ध लोगो की समस्या सुनी

मैनपुरी – समाज कल्याण विभाग द्वारा शहर में चल रहे एक मात्र जेल रोड पर स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण आज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जाना था जो किसी मीटिंग के कारण निरस्त होने पर सदर सुलह अधिकारी देवेन्द्र कटारिया ने वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया आश्रम पर 62 वृद्ध महिला पुरुषों की सख्या बताई गई सुलह अधिकारी के अनुरोध पर कमला नर्सिंग होम के नेत्र सर्जन डॉ अभिषेक यादव भी आये हुए थे उन्होंने आश्रम ने वृद्ध लोगो की आँखों की समस्या को सुना और देखा उन्होंने बताया कि उम्र के इस पड़ाव के कारण आंखों में यह समस्य हो रही हैं

डॉ अभिषेक ने वृद्धा आश्रम पर एक आखों का कैम्प लगाने का आश्वासन दिया कहा कि जल्द जल्द व ह कैम्प लगाएंगे सुलह अधिनियम ने को अपने स्वास्थ्य के देखभाल करने को कहा जुखाम , बुखार की दवाइयां आश्रम में मौजूद है तुरन्त नर्स से मांग सकते है सुलह अधिकारी ने वृद्ध लोगो से उनकी शिकायत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हम सब यहाँ अच्छे से रह रहे है कोई समस्या नही हैं आश्रम में साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था थी जिले में कोई भी वृद्ध अपने आप को बेसहारा न समझे यदि किसी वृद्ध को रहने या भरणपोषण में कोई दिक्कत हो रही हैं तो वह आश्रम में आ सकता हैं निरीक्षण में सुरेंद्र सिंह यादव पी एल बी वृद्धा आश्रम , अरुण याद। पी एल बी , सुन यादव निशुल्क पैनल लॉयर व आश्रम में अधीक्षक ,सन्दीप यादव ,राजकुमार व अन्य स्टाफ उपस्थिति था।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

मैनपुरी – समाज कल्याण विभाग द्वारा शहर में चल रहे एक मात्र जेल रोड पर स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण आज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जाना था जो किसी मीटिंग के कारण निरस्त होने पर सदर सुलह अधिकारी देवेन्द्र कटारिया ने वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया

आश्रम पर 62 वृद्ध महिला पुरुषों की सख्या बताई गई सुलह अधिकारी के अनुरोध पर कमला नर्सिंग होम के नेत्र सर्जन डॉ अभिषेक यादव भी आये हुए थे उन्होंने आश्रम ने वृद्ध लोगो की आँखों की समस्या को सुना और देखा उन्होंने बताया कि उम्र के इस पड़ाव के कारण आंखों में यह समस्य हो रही हैं डॉ अभिषेक ने वृद्धा आश्रम पर एक आखों का कैम्प लगाने का आश्वासन दिया कहा कि जल्द जल्द व ह कैम्प लगाएंगे सुलह अधिनियम ने को अपने स्वास्थ्य के देखभाल करने को कहा जुखाम , बुखार की दवाइयां आश्रम में मौजूद है तुरन्त नर्स से मांग सकते है सुलह अधिकारी ने वृद्ध लोगो से उनकी शिकायत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हम सब यहाँ अच्छे से रह रहे है कोई समस्या नही हैं आश्रम में साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था थी जिले में कोई भी वृद्ध अपने आप को बेसहारा न समझे यदि किसी वृद्ध को रहने या भरणपोषण में कोई दिक्कत हो रही हैं तो वह आश्रम में आ सकता हैं निरीक्षण में सुरेंद्र सिंह यादव पी एल बी वृद्धा आश्रम , अरुण याद। पी एल बी , सुन यादव निशुल्क पैनल लॉयर व आश्रम में अधीक्षक ,सन्दीप यादव ,राजकुमार व अन्य स्टाफ उपस्थिति था।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!