मेरठ तलवार दंपति पर वरिष्ठ कवि डॉ ईश्वर चांद गंभीर द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मेरठ : : राजीव नानू :: Date :02- 9 -2022 :: मेरठ तलवार दंपति पर वरिष्ठ कवि डॉ ईश्वर चांद गंभीर द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन
तलवार दंपति पर वरिष्ठ कवि डॉ ईश्वर चांद गंभीर द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन सोमवार को मेरठ बचत भवन में जनपद मेरठ के जिलाअधिकारी दीपक मीणा ने किया डॉ गंभीर ने पुस्तक की दो पंक्तियां पढ़कर सभी को सुनाते हुए जनसंख्या नियंत्रण की गंभीरता के बारे में बताया और तलवार दंपति के 32 वर्षों के संघर्ष को इस पुस्तक में शब्दों में पिरोकर लिखा गया है डॉ गंभीर अब तक 38 पुस्तकें का लेखन कर चुके हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अश्वनी गुप्ता ज्ञान दीक्षित आर के भटनागर राजीव शर्मा अतुल शर्मा नीलम मिश्रा और मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रदीप ने किया और कवि सत्यपाल सत्यम ने कविता के माध्यम से जनसंख्या वृद्धि पर चिंता प्रकट की दिने और निशा ने कहां कि यह संदेश जब तक जारी रहेगा जब तक इस पर कोई कानून नहीं बन जाता
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
और इस कार्यक्रम में शहर की बड़ी बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया है जिलाधिकारी द्वारा डॉ गंभीर हुए सम्मानित सुरभि परिवार द्वारा प्रकाशित डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर द्वारा रचित जनसंख्या की पुस्तक का विमोचन आज बचत भवन में हुआ।काव्य संग्रह जनसंख्या नियंत्रण एक अनवरत संघर्ष का विमोचन डी.एम दीपक मीणा, प्रख्यात कवि डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर, पूर्व आयुक्त डॉ आर के भटनागर, अश्वनी गुप्ता उद्योगपति, प्रसिद्ध फिल्म फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित, दिनेश तलवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि डॉ प्रदीप सरावा ने किया। दिशा तलवार, पारुल शर्मा,अतुल शर्मा, विनेश जैन, सीपीएस यादव, एडवोकेट यशोदा यादव, हिंदी सेवा समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, रवि कुमार बूंद फाउंडेशन और सुनील कुमार शर्मा यातायात नियम प्रशिक्षक, प्रिंस अग्रवाल नेहरू युवा केंद्र, सत्यम, मयूर,इरशाद बेताब,नीलम मिश्रा, रेखा,अरुणा पंवार आदि कवि स,माजसेवी और अधिवक्ता मौजूद रहे।
डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए किसी कानून अथवा सख्ती के बजाय लोगों को खुद ही जागरूक होकर आगे आना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कवि डॉक्टर गंभीर को सम्मानित भी किया। और आखिर में सभी ने कहां कि हमें 200 करोड़ नहीं चाहिए हमारे देश की जनसंख्या 150 करोड़ ही काफी है अगर देश की जनसंख्या 200 करोड़ हों गई तो सभी देशवासियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |