मैनपुरी में जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तगर्त बैठक आयोजित की – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी में जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तगर्त बैठक आयोजित की

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार :: Date :02- 9 -2022 :: मैनपुरी में जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तगर्त बैठक आयोजित की

मैनपुरी – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तगर्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीणार्द्वार, मरम्मत, पुनर्निमार्ण, निमार्ण एवं अवस्थापना सुविधाओं के सम्बन्ध में सहयोगी अनुदान हेतु धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक को निदेर्शित करते हुये कहा कि 75 वर्ष से अधिक पुराने एवं 50 वर्ष से अधिक किन्तु 75 वर्ष से कम समय से स्थापित विद्यालयों के सम्बन्ध में सवोर्च्च प्राथमिकता पर शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुसार प्रभावी कायर्वाही की जाये।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शासनादेश द्वारा निगर्त गाइड लाइन के अन्तगर्त जनपद में कुल 06 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय यथा क्रिश्चियन इ.कॉ, कुँ. आर. सी. कन्या इण्टर कॉलेज, श्री गंगा सहाय कन्या इ. कॉ., वीरेन्द्र भारतीय इण्टर कॉलेज ज्योति, नेशनल इण्टर कॉलेज भोगॉव, जैन इण्टर कॉलेज करहल 75 वर्ष से अधिक समय से संचालित हैं। किन्तु उक्त विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा मैचिंग धनराशि उपलब्ध कराने हेतु अपनी असहमति व्यक्त की गयी है । जनपद में 09 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय यथा  नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज समान किशनी,  मलिखान सिंह इण्टर कॉलेज कुरावली, सनातन धर्म इण्टर कॉलेज हसनपुर,  एकरसानन्द आदर्श इण्टर कॉलेज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर, कृषक विद्यापीठ इण्टर कॉलेज मुरलीनगर भोगॉव, किसान इण्टर कॉलेज खरौआ, कस्तूरबा गाँधी बालिका इण्टर कॉलेज भोगॉव तथा दयानन्द इण्टर कॉलेज घिरोर, 75 वर्ष से अधिक पुराने नहीं हैं , किन्तु उपरोक्त विद्यालयों में  नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज समान एवं सनातन धर्म इण्टर कॉलेज हसनपुर के प्रबंधक, प्रधानाचार्य को छोड़कर शेष विद्यालयों के प्रबंधक द्वारा अपने विद्यालय की विकास निधि में उपलब्ध धनराशि से योजनान्तगर्त कार्य कराये जाने हेतु सहमति प्रदान की गयी है । डी.आई.ओ.एस. ने बताया कि किसान इण्टर कॉलेज खरौआ में वतर्मान में कोई मान्य प्रबंध समिति, प्राधिकृत नियंत्रक कायर्रत न होनें के कारण सहमति प्रधानाचार्य द्वारा प्रदान की गई है तथा उक्त विद्यालय भवन के जजर्र की स्थिति के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया है कि विद्यालय भवन की स्थिति ठीक है। उपरोक्त चिन्हित अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शासनादेश के क्रम में कराये जाने वाले कार्यो का सर्वे, सत्यापन हेतु सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें सदस्य के रूप में सहायक अभियंता लोक निमार्ण, सम्बन्धित तहसीलदार, राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को नामित किया गया है। उपरोक्त विद्यालयों के अन्तगर्त सम्बन्धित तहसीलवार गठित टास्क फ़ोर्स चिन्हित विद्यालयों में भौतिक सत्यापन कर कराये जाने वाले कार्यो का आगणन तैयार कर अद्योहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेगेंजिसे शिक्षा निदेशक माध्यमिक उ.प्र. को अनुमोदनार्थ प्रेषित किया जायेगा ।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र यादव, कुलदेव, अधिशाषी अभियंता लोक निमार्ण, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, सहा. विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!