पूर्व सार्वजनिक मार्ग के अतिक्रमण हटाए जाने की मांग
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : बारबंकी : : सोनू राव :: Date :03 – 9 -2022 :: पूर्व सार्वजनिक मार्ग के अतिक्रमण हटाए जाने की मांग
पूर्व सार्वजनिक मार्ग के अतिक्रमण हटाए जाने की मांग: ग्राम शुक्लाई तहसील नवावगंज सदर थाना कोतवाली जिला बारबंकी के राकेश कुमार,रामआधार,जादूराम शिवदर्शन,लायकराम,राम सेवक,राजकुमार,शालिकराम, रामसरण,अतुल,बुद्धूलाल, मंगलप्रसाद,व पुष्पा कन्नौजिया ने जिलाधिकारी को पत्र दे कर गाँव के ही राजेंद्र प्रसाद कन्नौजिया,राकेश कुमार कन्नौजिया पुत्रगण स्व:धनीराम कन्नौजिया के द्वारा आबादी गाँव के सार्वजनिक मार्ग पर किये गए अतिक्रमण को हटाकर रास्ता खुलवाने की मांग गत 23 अगस्त 2022 को मुख्यालय पर पहुंच कर सामूहिक रूप से किया!
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
पूर्व सार्वजनिक मार्ग के अतिक्रमण हटाए जाने की मांग: ग्राम शुक्लाई तहसील नवावगंज सदर थाना कोतवाली जिला बारबंकी के राकेश कुमार,रामआधार,जादूराम शिवदर्शन,लायकराम,राम सेवक,राजकुमार,शालिकराम, रामसरण,अतुल,बुद्धूलाल, मंगलप्रसाद,व पुष्पा कन्नौजिया ने जिलाधिकारी को पत्र दे कर गाँव के ही राजेंद्र प्रसाद कन्नौजिया,राकेश कुमार कन्नौजिया पुत्रगण स्व:धनीराम कन्नौजिया के द्वारा आबादी गाँव के सार्वजनिक मार्ग पर किये गए अतिक्रमण को हटाकर रास्ता खुलवाने की मांग गत 23 अगस्त 2022 को मुख्यालय पर पहुंच कर सामूहिक रूप से किया! गाँव वालो ने बताया की उक्त खड़ंजा ग्राम प्रधान श्री रामदास यादव के द्वारा सरकारी धन से लगवाया गया था अतिक्रमण कारी के परिवार राजस्व विभाग मे लेखपाल हैं उसी का फायदा उठाते हुवे रास्ते पर लोहे का बडा सा गेट,खुला बरामदा,दो मंजिला शौचालय बनाकर औरुद्ध कर दिया जिसपर गाँव के लोगो ने विरोध जताया तो उनकी आवाज अब तक दबाने की कोशिश की गई मजबूर होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामवासी पहुचे व उच्च अधिकारी से औरोध हटाकर आम रास्ता खुलवाने की माँग किये!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |