कलेक्ट्रेट में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरेन्द्र सिंह :: Date :03 – 9 -2022 :: कलेक्ट्रेट में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
कलेक्ट्रेट में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शासन की योजनाओं का गुणवत्तापरक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें अधिकारी : टेनी लखीमपुर-खीरी 03 सिंतबर। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार, खीरी सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
बैठक में मुख्य रूप से विधायक मंजू त्यागी, लोकेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी उमेश द्विवेदी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन, संयुक्त विकास आयुक्त, लखनऊ मंडल शीलधर सिंह यादव, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह मौजूद रहे।केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि खीरी जिले में विकास कार्यक्रमों में स्थिति बेहद संतोषजनक है, इसी का परिणाम है कि विकास कार्यक्रमों में खीरी केंद्र व प्रदेश सरकार की प्रत्येक महत्वाकांक्षी योजना में टॉप टेन में रहा है। खीरी जनपद निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यहां अधिकारियों की एक अच्छी टीम है, जो डीएम के नेतृत्व में पूरी तन्मयता से काम कर रही। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सा हो, जल हो, सड़क हो, बिजली हो, ऐसे सारे क्षेत्रों में लगातारसफलतापूर्वक इस जिले का विकास हो और जिले के लोगों की जरूरतें पूरी हो, उनको जीवन जीने की सामान्य सुविधाएं बढ़े। सभी टीम भावना से लगातार काम कर रहे और उसके परिणाम स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहे है। खीरी में हर योजना में बेहतर काम हुआ, जिससे जिले की विकास की स्थिति अच्छी हुई। दो क्षेत्रों में खीरी भारत में नंबर वन बना है। जिले में डीएम के नेतृत्व में अफसर पूरी क्षमता के साथ काम करें।समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के संबंध में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि 163 कार्य स्वीकृत है, जिनमें 115 पर कार्य संचालित है। 650 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। 98 ट्यूबबेल पूर्ण हो चुके। योजना में खीरी यूपी में नंबर वन पर है। सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी ने संस्थागत प्रसव की जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर एरिया के सभी सब सेंटर पर डिलीवरी हो रही। संक्रामक रोगों को नियंत्रित करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही बताई। डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने उज्जवला योजना के तहत गैस संतृप्तिकरण की प्रोग्रेस बताई। इस योजना में यूपी में नंबर वन है। उज्जवला 2.0 में 85124 गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए।इन जनप्रतिनिधियों ने उठाई जनसमस्याएं एमएलसी उमेश द्विवेदी ने जिपं विद्यालयों में शिक्षकों के ईपीएफ न काटे जाने की बात कही, डीएम ने डीआईओएस को निर्देश दिए कि नियमानुसार ईपीएफ की कटौती कराई जाए। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने सीएचसी मोहम्मदी में ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े होने की बात कही। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि विधायक से समन्वय कर संयुक्त भ्रमण कर ऑक्सीजन प्लांट को चालू कराए, अन्य विषयों का भी समाधान कराएं। ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला ने ग्राम त्रिलोकपुर में पानी टंकी काफी समय से बंद होने की बात कही। मंत्री ने जल निगम के अफसरों को निर्देश दिए कि टंकी संचालन शुरू कराए। ब्लाक प्रमुख पवन गुप्ता ने सैंदीपुर हरैया-हजरिया डामर मार्ग की सड़क राजापुर में डूबी होने की बात रखी, डीएम ने संबंधित विभाग को समस्या निदान के निर्देश दिए। नौरंगाबाद से नकहा मार्ग के सुदृढ़ीकरण-चौड़ीकरण का भी मुद्दा उठा, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने बताया कि यह मार्ग उनके प्रपोजल में है, स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा। जिपं द्वारा निर्मित लखीमपुर-सीतापुर मार्ग से एमसीएच हॉस्पिटल जाने वाली सीधे रोड गुणवत्ता विहीन है। डीएम ने अपर मुख्य अधिकारी को उसे तत्काल संबंधित ठेकेदार से गुणवत्ता युक्त बनवाने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन करते हुए सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनआरएलएम), पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पीएम आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रा, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पीएम कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, एनआरयूएम, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास वृद्धि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल, पीएम उज्जवला आदि योजनाओं की कार्यप्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया। बैठक में समिति के नामित सदस्य सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण व उनके प्रतिनिधियों ने जनसमस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए समाधान के बारे में विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |