लापता दलित युवक की गोली मारकर हत्या
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: Date :05 – 9 -2022 :: लापता दलित युवक की गोली मारकर हत्या
गुस्साए ग्रामीणों में लगाया जाम,बसपा नेता दीपक पेंटर ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया बेवर (मैनपुरी)। गांव खिरिया से बृहस्पतिवार शाम लापता हुए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका सिर भी कुचल दिया गया। शुक्रवार देर शाम गांव के पास हाईवे किनारे खेत में शव मिला। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।खिरिया निवासी मनोज सिंह (35) बृहस्पतिवार शाम लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को देर शाम गांव को मक्के के खेत में मनोज का शव मिला।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
सिर में गोली मारी गई थी। चेहरा भी कुचला हुआ था। युवक की पत्नी पूजा ने बताया कि मनोज ने एक वर्ष पूर्व बझेरा निवासी मंगल सिंह से एक लाख रुपये उधार लिए थे। कुछ समय बाद रुपया का तकादा मंगल सिंह का रिश्तेदार मोनू उर्फ शिवेंद्र सिंह करने लगा। मोनू ने एक लाख की एवज में 11 लाख देने को कहा। ऐसा न करने पर खेत का बैनामा कराने की धमकी दी। बृहस्पतिवार दोपहर मोनू साथियों के साथ घर आया और मनोज को बाहर बुलाकर बात करता रहा। पूजा ने बताया कि शाम को पति के मोबाइल पर कॉल आई। बात करते हुए वह बाहर चले गए थे, तभी से लापता थे। मोनू उर्फ शिवेंद्र सिंह निवासी नगला बजे, विष्णु सिंह, अतुल कुमार, सुदीप कुमार निवासी खिरिया पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। शव मिलने की सूचना पर सीओ भोगांव व डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की।हत्या की धाराओं में तरमीम होगा मामला सीओ भोगांव चंद्रकेश सिंह ने बताया की पत्नी की तहरीर पर रंगदारी मांगने, एससी-एसटी एक्ट, अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। युवक का शव मिल गया है। अब मामला हत्या की धाराओं में तरमीम किया जाएगा। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा |गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया ,जिसकी सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी एवं बसपा नेता दीपक पेंटर ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया | बसपा नेता ने क्षेत्राधिकारी से मांग की अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |