मैनपुरी में 9 व 11 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अन्तगर्त छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: Date :06 – 9 -2022 :: मैनपुरी में 9 व 11 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अन्तगर्त छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी
9 व 11 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अन्तगर्त छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी मैनपुरी – जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पाण्डेय ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम यंग अचीवसर् छात्रवृत्ति अवाडर् योजना के अन्तगर्त जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों के प्रधानाचायार्े एवं समस्त अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि वित्तीय वषर् 2022-23 के लिए पीएम यंग अचीवसर् छात्रवृत्ति अवाडर् योजनान्तगर्त कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अन्तगर्त छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
9 व 11 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अन्तगर्त छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी मैनपुरी – जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पाण्डेय ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम यंग अचीवसर् छात्रवृत्ति अवाडर् योजना के अन्तगर्त जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों के प्रधानाचायार्े एवं समस्त अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया है।
इसको पढ़ना न भूले।
👉: आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर SC ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस, 26 सितंबर को सुनवाई
कि वित्तीय वषर् 2022-23 के लिए पीएम यंग अचीवसर् छात्रवृत्ति अवाडर् योजनान्तगर्त कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अन्तगर्त छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया कि आवदेन करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर निधार्रित की है, आवेदन को संशोधित करने की तिथि 12 सितम्बर से 14 सितम्बर, प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि 20 सितम्बर, परीक्षा की तिथि 25 सितम्बर निधार्रित है।
उक्त परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को धनराशि रू. 75 हजार से 01 लाख, 25 हजार रू. तक दिये जाने का प्राविधान निधार्रित है, इस योजना के अन्तगर्त अविभावक, माता-पिता की वाषिर्क आय अधिकतम 2,50,000 निधार्रित है, छात्र-छात्राओं को योजना के अन्तगर्त अपना मोबाइल नम्बर, आधार संख्या, आधार से लिंक बैंक खाता, माता या पिता का आय प्रमाण पत्र, छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
आज से 2022 के एडमिशन के लिए होगी काउंसिलिंग की शुरुआत
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |