शिवपुरी में आदिवासियों की जिद से बड़ा विवाद, जब रातों-रात चौराहें पर लगी बिरसा मुंडा की मूर्ति
1 min read
|
संवाददाता : : मध्य प्रदेश : : संजीव सूर्यवंशी :: Date :08 – 9 -2022 :: शिवपुरी में आदिवासियों की जिद से बड़ा विवाद, जब रातों-रात चौराहें पर लगी बिरसा मुंडा की मूर्ति
शिवपुरी में आदिवासियों का कहना है कि इससे पहले भी कई प्रतिमाओं को अवैध रूप से रखा गया है, उन प्रतिमाओं को हटाने के बाद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को वह खुद ही हटा लेंगे,मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग में चौक चौराहों पर अवैध रूप से मूर्ति रखने का चलन जारी है. इसी क्रम में आज पिछोर के चंदेरी मार्ग पर स्थित नया चौराहे पर क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा बीते रात अज्ञात लोगों के द्वारा स्थापित कर दी गई. वहीं,सुबह जब कुछ राहगीर इस चौराहे से होकर गुजरे तब प्रतिमा को चौराहे पर देखा गया।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
एक क्लिक में पढ़ें गुरुवार की अहम खबरें
शिवपुरी में आदिवासियों का कहना है कि इससे पहले भी कई प्रतिमाओं को अवैध रूप से रखा गया है। उन प्रतिमाओं को हटाने के बाद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को वह खुद ही हटा लेंगे,मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग में चौक चौराहों पर अवैध रूप से मूर्ति रखने का चलन जारी है. इसी क्रम में आज पिछोर के चंदेरी मार्ग पर स्थित नया चौराहे पर क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा बीते रात अज्ञात लोगों के द्वारा स्थापित कर दी गई।
प्रशासन सहित पुलिस की टीम द्वरा की गयी कार्यवाही
सुबह जब कुछ राहगीर इस चौराहे से होकर गुजरे तब प्रतिमा को चौराहे पर देखा गया ऐसे में प्रतिमा स्थापित होने की तत्काल सूचना पिछोर थाना पुलिस सहित प्रशासन को दी गई। मौके पर प्रशासन सहित पुलिस की टीम पहुंची। इस दौरान मौके पर कई आदिवासी भी मौजूद थे। प्रशासन ने मौके पर मौजूद आदिवासियों को प्रतिमा हटाने की बात कही है। आदिवासियों का कहना था कि इससे पहले भी कई प्रतिमाओं को अवैध रूप से रखा गया है। उन प्रतिमाओं को हटाने के बाद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को वह खुद ही हटा लेंगे लेकिन इससे पहले अवैध रूप से लगाई गई प्रतिमाओं का हटाने का काम किया जाए। ।
पिछोर में मूर्ति रखने का चलन बरकरार
जानकारी के अनुसार पिछोर अनुविभाग के चौक चौराहों पर प्रतिमा रखने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई प्रतिमाओं को स्थापित चौक चौराहों पर किया जा चुका है। हालांकि जो प्रतिमाओं को चौक चौराहों पर रखा जाता है वह या तो स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए होते हैं या फिर संविधान से है । खास बात है कि इन प्रतिमाओं को उन्हीं के समाज से जुड़े हुए लोगों के द्वारा रखा जाता है। पिछोर अनुविभाग क्षेत्र में बीते माह स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की मूर्ति स्थापित कर दी गई थी। इससे पहलेवीरांगना रानी अवंती बाई, वीरांगना अहिल्याबाई, साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं अवैध रूप से रखी जा चुके हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |