उन्नाव जिले के सभी पूर्व सैनिक संगठनों की हुई बैठक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :उन्नाव : : :: Date :12 – 9 -2022 :: उन्नाव जिले के सभी पूर्व सैनिक संगठनों की हुई बैठक
रामलीला कमेटी बनाम सैनिक संघर्ष जमीन सैनिक अस्पताल होता दिख रहा है उन्नाव में —संजय सिंह फौजी उन्नाव में रक्षा मंत्रालय की भूमि पर सैनिक अस्पताल बनने से रामलीला कमेटी उन्नाव ने रोककर खुद की कब्जेदारी बताई। उन्नाव जिले के सभी पूर्व सैनिक संगठनों की हुई बैठक जिसमें चर्चा की गई जो रामलीला कमेटी उन्नाव द्वारा सैनिकों की भूमि लेने का कुचक्र चल रहा है। उसके पीछे इनकी व्यापारिक सोच है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
जिसमें पूर्व दिनों में रक्षा मंत्रालय की जमीन पर फौजी अस्पताल बन रहा था उसे रामलीला कमेटी ने रोक दिया और सम्मानित सांसद साक्षी महाराज जी के साथ रक्षा मंत्री जी से मुलाकात कर फौजियों की पूरी जमीन अपने नाम एलॉट करने के लिए ज्ञापन देकर मांग की। इस मुद्दे पर आज उन्नाव जिले के सभी पूर्व सैनिक संगठनों की बैठक संजय सिंह फौजी के आवास पर हुई जिसमे आगे की रूपरेखा के बारे में चर्चा की। जिसमें निश्चित हुआ की फौजी अस्पताल में जो भी विरोध कर रहा है उसका हर संभव विरोध कर अस्पताल बनवाने पर गंभीरता से सभी आगे बढ़ेंगे। सभी ने हिंदू समाज से अनुरोध किया कि रक्षा मंत्रालय की भूमि पर कब्जेदारी या अस्पताल ना बनने के बीच रामलीला कमेटी अवरोध ना पैदा करें। हम भी हिंदू हैं हम भी राम भक्त हैं। हमें अपने शहीद परिवारों के बारे में सैनिक परिवारों के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए यदि हम (रामलीला कमेटी) कुछ दे ना पाएं तो कम से कम उनसे कुछ छीना (सैनिक अस्पताल) ना जाए। इस बैठक में प्रमुख रूप से संजय सिंह फौजी, एके दीक्षित संस्थापक पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन के साथ जटाशंकर तिवारी, राजेश सेंगर, आशुतोष मिश्रा, श्याम बाबू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |