बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : देवरिया : : जशवंत प्रसाद :: Date ::12 – 9 -2022 :: बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक

सीडीओ ने की जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक देवरिया, (सू0वि0) 10 सितंबर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक गाँधी सभागार देवरिया में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स के अन्तर्गत अंसतृप्त पैरामीटर्सको संतृप्त कराने, चहारदीवारी निर्माण की प्रगति, परिषदीय विद्यालयों में विद्युत संयोजन, जिला एवं ब्लाकस्तरीय टास्क फोर्स द्वारा माह अगस्त 2022 में किये गये निरीक्षण एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत अन्य बिन्दुओं पर बिन्दुवार गहन समीक्षा की गयी ।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

जिसमे बिन्दुवार उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक आयोजित होने वाली बैठक के सम्बन्ध में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि जनपद के विकास क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठके आयोजित हो रही है। सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह 04 बैठकें आयोजित कराने हेतु सख्त निर्देश दिया गया तथा आपरेशनकायाकल्प के अन्तर्गत कार्य को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जिस भी विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत समीक्षा बैठक की कार्यवृत्त जारी नही होता है, वह बैठक नहीं मानी जायेगी। ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा में विकास खण्ड गौरीाजार, लार, भलुअनी भटनी, बैतालपुर एवं भाटपाररानी में वृद्धि पायी शेष विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कार्य प्रारम्भ कर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। विकास खण्ड देसही देवरिया, तरकुलवा रामपुरकारखाना के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को कार्य प्रारम्भ करने हेतु बैठक के दौरान दूरभाष पर निर्देशित किया गया। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत माह सितम्बर 2022 में कोई कार्य प्रारम्भ न पाये जाने के कारण सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रामपुरकारखाना, देसही देवरिया देवरिया सदर, बरहज, गौरीबाजार, पथरदेवा को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया। दूषित पानी देने हेतु विद्यालयों में हैण्डपम्प स्थापना हेतु 12 सितम्बर 2022 को जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ बैठक करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। कम्पोजिट ग्रांट से 15 दिवस के अंदर विद्यालय की रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण करने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी लार द्वारा बिना किसी सूचना के आहूत बैठक में अनुपस्थित पाये जाने की दशा में कारण बताओं नोटिस निर्गत करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। विद्युत संयोजन विहिन विद्यालयों में विद्युत संयोजन का कार्य 10 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र निर्गत कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड) देवरिया एवं सहायक अभियंता लघुसिंचाई, देवरिया को जर्जर / निष्प्रयोज्य भवनों का मूल्यांकन रिपोर्ट 15 दिवस के अंदर उपलब्ध कराने कड़ा पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया। माह अगस्त 2022 में लक्ष्य के सापेक्ष शत् प्रतिशत निरीक्षण का कार्य पूर्ण न करने के कारण खण्ड विकास अधिकारी, बनकटा / भागलपुर एवं तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी, भाटपाररानी पंकज कुमार सिंह कारण बताओं नोटिस निर्गत करन हेतु निर्देशित किया गया। कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय के निर्माण हो रहे छात्रवास को सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी को सप्ताह में 02 दिन निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक माह एस०एम०सी० बैठक के साथ पी०टी०एम० की बैठक कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा बैठक की मॉनिटरिंग सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ए०आर०पी० द्वारा किया जायेगा। पी०टी०एम० बैठक का उद्देश्य बच्चों के उपस्थिति शत्-प्रतिशत् पर विशेष बल दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!