जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पचायत डुमरियागंज मे बीज दुकान कृषि सेवा केन्द्र प्रोपराइटर शाहीद की दुकान का किया निरीक्षण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
सिद्धार्थनगर : (मुकेश गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )
जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पचायत डुमरियागंज मे बीज दुकान कृषि सेवा केन्द्र प्रोपराइटर शाहीद की दुकान का किया निरीक्षण
तहसील डुमरियागज अन्तर्गत नगर पचायत डुमरियागज मे बीज दुकान कृषि सेवा केन्द्र प्रोपराइटर शाहीद की दुकान का निरीक्षण किया गया।मौके पर सैम्पलिग कराई गयी।नमूना गलत पाए जाने पर जुर्माना लगाने के साथ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।साथ मे जिला कृषि अधिकारी उपस्थित रहे। S.D.M डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार भी मौजूद रहे!!(२)उक्त के अतिरिक्त अन्दुआ खाद भण्डार,भडरिया,मिश्रा खाद भण्डार चौखडा,नेशनल बीज भण्डार डुमरियागज,किसान खाद भण्डार डुमरियागज ,हिन्द बीज भण्डार डुमरियागज का भी निरीक्षण किया गया।५ दुकानो को नोटिस जारी किया गया।कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
