गागन चौराहा पुल के नीचे पड़ी मिली अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मुरादाबाद : : नरोत्तम सिंह :: Date ::19 – 9 -2022 :: गागन चौराहा पुल के नीचे .किसी अजनबी व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी हुई है
मिलक पंडित नगला नियर गागन तिराहा चंदौसी रोड पर सुबह 7:12 मिनट पर डायल 112 को सूचना मिली की गागन चौराहा पुल के नीचे .किसी अजनबी व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी हुई है सूचना मिलने पर दरोगा कपिल जी चौकी इंचार्ज पंडित नगला मौके पर पहुंचे और एसएचओ साहब ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को . देखा तो. बॉडी में सर में चोट का निशान था वाकी कहीं भी बॉडी में किसी भी प्रकार का कोई निशान नहीं पाया गया .बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मैजिक में रखवा कर भिजवा दिया .गया मौके पर एक बैटरी रिक्शा पुल के ऊपर खड़ा मिला बॉडी की अभी कोई पहचान नहीं हो पा रही है SHO साहब का कहना है कि जल्दी बॉडी की पहचान करवा ली जाएगी बैटरी रिक्शा को पंडित नगला .चौकी भेज दिया गया है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
मिलक पंडित नगला नियर गागन तिराहा चंदौसी रोड पर सुबह 7:12 मिनट पर डायल 112 को सूचना मिली की गागन चौराहा पुल के नीचे .किसी अजनबी व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी हुई है सूचना मिलने पर दरोगा कपिल जी चौकी इंचार्ज पंडित नगला मौके पर पहुंचे और एसएचओ साहब ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को . देखा तो. बॉडी में सर में चोट का निशान था वाकी कहीं भी बॉडी में किसी भी प्रकार का कोई निशान नहीं पाया गया .बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मैजिक में रखवा कर भिजवा दिया .गया मौके पर एक बैटरी रिक्शा पुल के ऊपर खड़ा मिला बॉडी की अभी कोई पहचान नहीं हो पा रही है SHO साहब का कहना है कि जल्दी बॉडी की पहचान करवा ली जाएगी बैटरी रिक्शा को पंडित नगला .चौकी भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |