ओ.डी.ओ.पी उत्पादों एंव हस्तशिल्पियों द्वारा निमिर्त उत्पादों की प्रदशर्नी 23 से 25 सितम्बर तक होगा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

ओ.डी.ओ.पी उत्पादों एंव हस्तशिल्पियों द्वारा निमिर्त उत्पादों की प्रदशर्नी 23 से 25 सितम्बर तक होगा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: Date ::21 – 9 -2022 :: ओ.डी.ओ.पी उत्पादों एंव हस्तशिल्पियों द्वारा निमिर्त उत्पादों की प्रदशर्नी 23 से 25 सितम्बर तक होगा

मैनपुरी 20 सितंबर, 2022- उपायुक्त जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मोहम्मद सउद ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एंव उद्यम तथा नियार्त प्रोत्साहन विभाग, आयुक्त एंव निदेशक उद्योग, ओ.डी.ओ.पी. प्रकोष्ठ लखनऊ के पत्र के क्रम में वोकल फाॅर लोकल की अवधारणा पर स्थानीय ओ.डी.ओ.पी. उत्पादों एंव हस्तशिल्पियों द्वारा निमिर्त उत्पादों की  03 दिवसीय प्रदशर्नी का आयोजन।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

मैनपुरी 20 सितंबर, 2022- उपायुक्त जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मोहम्मद सउद ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एंव उद्यम तथा नियार्त प्रोत्साहन विभाग, आयुक्त एंव निदेशक उद्योग, ओ.डी.ओ.पी. प्रकोष्ठ लखनऊ के पत्र के क्रम में वोकल फाॅर लोकल की अवधारणा पर स्थानीय ओ.डी.ओ.पी. उत्पादों एंव हस्तशिल्पियों द्वारा निमिर्त उत्पादों की  03 दिवसीय प्रदशर्नी का आयोजन. 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक एस.जे. गाडर्न मैरिज होम पुलिस लाईन, निकट जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में किया जायेगा। उन्होने जनपद के चयनित ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद से जुडे हस्तशिल्पी एंव अन्य शिल्प से जुडे हस्तशिल्पी जो अपने उत्पादों का प्रदशर्न व विक्रय हेतु स्टाल लगाना चाहते है, से कहा है कि वह अपना नामांकन कायार्लय जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में दि 21 सितम्बर तक अवश्य करा दें ताकि समय से प्रदशर्नी स्टाल आवंटित की जा सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!