अपर जिलाधिकारी प्रशासन अयोध्या ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अयोध्या ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :अयोध्या : :फूलचन्द्र  :: Date ::21 – 9 -2022 ::21 सितंबर अयोध्या, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया ,किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा बिंदुवार 1-1 समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करके समाधान करने का प्रयास किया गया, वही अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान करने का स्पष्ट निर्देश दिया

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया

गत किसान दिवस की कार्य वृत् पर आपत्ति करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने प्रशासन से मांग किया की किसानों व भारतीय किसान यूनियन द्वारा दी जाने वाली 1-1 समस्याओं को कार्य वृत्ति में शामिल करते हुए अनुपालन आख्या मंगाई जाए जिस पर उप निदेशक कृषि को स्पष्ट आदेश दिया गया कि सभी समस्याओं को कार्य वृत्ति में रखते हुए समाधान कराया जाए आज किसान दिवस में कृषि विभाग के संबंधित सभी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में बता कर के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कहा गया किसानों द्वारा गन्ना विभाग से जमा कराई जा रही घोषणापत्र का विरोध करते हुए यह कहा गया की जिला प्रशासन खतौनी की सीडी गन्ना विभाग को उपलब्ध करा दें और सर्वे के अनुसार फीड करा कर पर्चियां उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें कृषि विभाग द्वारा गत रवि की सीजन में गेहूं के बीज की सब्सिडी ना देने का मामला उठाया जिस पर उपनिदेशक कृषि ने बताया कि सिस्टम परिवर्तन होने के कारण किसानों को सब्सिडी नहीं मिल पाई है जो अभिलंब किसानों के खाते में भेजने की व्यवस्था की जा रही है

poolchandra
Bureau Report- Phoolchandra

किसान दिवस में नहर में टेल तक पानी पहुंचाने, विद्युत आपूर्ति करने प्राथमिक विद्यालयों में स्टेशनरी आदि उपलब्ध कराने का मामला उठाया गया भारतीय किसान यूनियन से घनश्याम वर्मा के अलावा जिला अध्यक्ष सूर्य नाथ वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शंकर पाल पांडे जिला सचिव दशरथ सिंह भोला सिंह ,टाइगर अरविंद गिरी ,रामबचन भारती, राम जगत यादव, राजेश मिश्रा, संतोष वर्मा मस्तराम वर्मा, महेंद्र वर्मा राजकुमार यादव,जगदीश यादव जगन्नाथ पटेल आदि लोग उपस्थित रहे, किसान दिवस के पूर्व भारतीय किसान यूनियन जनपद यूनिट अयोध्या की मासिक पंचायत गांधी पार्क में जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें संगठन मजबूती पर विस्तृत चर्चा किया गया और रवि शंकर पांडे को तहसील अध्यक्ष रुदौली, महेंद्र वर्मा को तहसील अध्यक्ष सदर, भोला सिंह टाइगर को जिला उपाध्यक्ष, अरविंद गिरी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
प्रशासन की तरफ से उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी ,जिला उद्यान अधिकारी ,जिला गन्ना अधिकारी, अधिशासी अभियंता बिजली, अधिशासी अभियंता नाहर, अधिशासी अभियंता नलकूप, एलडीएम, सीवीओ सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित रहे,। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या👇

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!