पूर्व सैनिकों के 12 वी पास बच्चे अपनी इच्छा से 25 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन करा ले
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: Date ::22 – 9 -2022 :: पूर्व सैनिकों के 12 वी पास बच्चे अपनी इच्छा से 25 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन करा ले
पूर्व सैनिकों के 12 वी पास बच्चे अपनी इच्छा से 25 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन करा ले मैनपुरी 21 सितंबर, 2022- अ.प्रा. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स अधिकारी कमान्डर नवीन कटियार ने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों, शहीद वीर नारियों को सूचित किया है कि इन्फारमेशन टेक्नालाॅजी प्रशिक्षण निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स कायार्लय लखनऊ द्वारा निःशुल्क कराया जायेगा। जिन सैनिकों के बच्चे कक्षा-12 की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। वह इच्छुक आश्रित अपने पिता की डिस्चार्ज बुक के साथ दि. 25 सितम्बर तक कायार्लय के किसी भी कायर्दिवस में उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
पूर्व सैनिकों के 12 वी पास बच्चे अपनी इच्छा से 25 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन करा ले मैनपुरी 21 सितंबर, 2022- अ.प्रा. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स अधिकारी कमान्डर नवीन कटियार ने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों, शहीद वीर नारियों को सूचित किया है कि इन्फारमेशन टेक्नालाॅजी प्रशिक्षण निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स कायार्लय लखनऊ द्वारा निःशुल्क कराया जायेगा। जिन सैनिकों के बच्चे कक्षा-12 की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। वह इच्छुक आश्रित अपने पिता की डिस्चार्ज बुक के साथ दि. 25 सितम्बर तक कायार्लय के किसी भी कायर्दिवस में उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |