दलित युवक विक्रम कापड़ो के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर प्रदर्शन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : जींद : : सुरेंद्रपाल सिंह :: Date ::22 – 9 -2022 :: दलित युवक विक्रम कापड़ो के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर प्रदर्शन
हिसार कचहरी गेट पर प्रदर्शनकारी दलितों और पुलिस में हुई दलित युवक विक्रम कापड़ो के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी ना होने के रोष स्वरूप कर रहे थे प्रदर्शन पुलिस ने पहले किया लाठीचार्ज फिर भीड़ ने बरसाए पुलिस पर पत्थर 14 दिन पहले हिसार के गांव कापडों में एक दलित युवक विक्रम की कथित हत्या हुई थी।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
हिसार कचहरी गेट पर प्रदर्शनकारी दलितों और पुलिस में हुई दलित युवक विक्रम कापड़ो के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी ना होने के रोष स्वरूप कर रहे थे प्रदर्शन पुलिस ने पहले किया लाठीचार्ज फिर भीड़ ने बरसाए पुलिस पर पत्थर 14 दिन पहले हिसार के गांव कापडों में एक दलित युवक विक्रम की कथित हत्या हुई थी हांसी एसपी के अधीन आने वाले इस केस को पुलिस एक्सीडेंट केस बता रही है। जबकि पीड़ित परिवार इसे हत्या बता रहा है। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार और दलित संगठनों की तरफ से बड़े आंदोलन की घोषणा की गई थी। बुधवार को दलित संगठनों के लोग सिविल अस्पताल हिसार में एकत्रित हुए। भारी भीड़ के साथ प्रदर्शनकारी शहर की विभिन्न महत्वपूर्ण जगहों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए लघुचिवालय पहुंचे। यहां ज्ञापन लेने कोई अधिकारी नही आया तो प्रदर्शनकारियों ने कचहरी के गेट पर डीसी उत्तम सिंह को बुलाने की मांग पर अड गए। भीड़ में से कुछ नौजवानों ने बंद कचहरी गेट को फांदने की कोशिश की तो पुलिस ने पहले लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया। उसी समय भीड़ फिर लोट आई और पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगीं। इस झड़प के मामले में पुलिस ने कई युवाओं को गिरफ्तार करने की अपुष्ट खबर भी आ रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |