बीकापुर बिकास खण्ड सभागार कक्ष में जल संचयन व जल संरक्षण पर आयोजित की गई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बीकापुर बिकास खण्ड सभागार कक्ष में जल संचयन व जल संरक्षण पर आयोजित की गई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :अयोध्या : : फूलचन्द्र :: Date ::22 – 9 -2022 ::जल संचयन व जल संरक्षण पर आयोजित की गई एक गोष्ठी अयोध्या जिले के बीकापुर बिकास खण्ड सभागार कक्ष में जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जल संचयन व जल संरक्षण के लिए कृषकों एवं आम नागरिकों , स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जागरूक किया गया। बूंद-बूंद पानी के संरक्षण पर जोर दिया गया।


गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि समय रहते जल संरक्षण नहीं किया तो यहां भी जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि कि जिला के सभी ब्लॉकों में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को नहलाने, पानी को बर्बाद करने, बरसात के पानी को इकट्ठा न करने से पानी की लगातार कमी हो रही है। पानी की एक-एक बूंद को बचाना की आसवश्यकता है। इसकी जिम्मेदारी हम सभी को उठानी होगी।

 

ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि देश में सिर्फ आठ प्रतिशत ही वर्षा जल संचलन किया जा रहा है,

जिसको बढ़ाकर 15 फीसद करना होगा, तभी पानी का संकट खत्म हो सकता है। प्रतिदिन बढ़ रहे जल संकट से निजात पाने के लिए जल संरक्षण के बारे में गांव के अंतिम छोर तक जागरूकता लानी होगी। जल संरक्षण गोष्टी कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, इंद्रसेन सिंह बलवंत सिंह गोमती तिवारी पवन चौरसिया दर्जनों भाजपाई के अलावा जल निगम के भी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!