मनरेगा मेट संघ व मनरेगा मेट व मजदूर समिति हरियाणा ने किया चमार खेड़ा गांव का दौरा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :जींद : : सुरेंद्रपाल सिंह :: Date ::23 – 9 -2022 ::
बहुजन प्रेरणा समाचारपत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज की टीम कल ब्लाक उकलाना हिसार के गांव चमार खेड़ा में पहुंची और साथ में मनरेगा मेट संघ हरियाणा, मनरेगा मेट व मजदूर समिति हरियाणा, मनरेगा मजदूर सहयोग मंच और भी जो मनरेगा मेट व मजदूरों के संगठन हैं वो सभी वहां पहुंचे और वहां चमार खेड़ा जाकर कुछ तथ्यों पर जानकारी प्राप्त की और लोगों से मिले । जैसे कि पिछले दिनों वहां अखबारों में सीएम फ्लाइंग हरियाणा के छापे की खबर सुर्खियों में रही की मेट ने इतनी गड़बड़ी की है लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही मिली वहां सभी संगठनों ने ग्रामीणों और मेट साथी से बात की उसने अपनी आप बीती बताई कुछ समय पहले मेरे गांव में पंचायत मंत्री विधायक देवेन्द्र बबली हरियाणा सरकार के मंत्री का गांव चमार खेड़ा में दौरा था और उस समय गांव वालों और प्रशासनिक अधिकारियों बीडीपीओ सहाब और एबीपीओ सहाब आदि के दबाव और कहने पर मैंने गांव में सफाई कार्य को करवाया था ।
उस समय मेरा अधिकारियों ने कोई मस्टरोल जारी नहीं किया इनके कहे अनुसार मैंने गांव के मनरेगा मजदूरों को काम पर लगा कर पूरे गांव व स्कूल में सफाई करवा दी ताकि आने वाले हरियाणा सरकार के मंत्री को अच्छा लगे और फिर कुछ दिन बाद इन अधिकारियों के द्बारा मेरा मस्टरोल जारी किया गया और ये हाजरी दर्ज करने को कहा मैंने ये हाजरी दर्ज कर दी और किसी ने ये शिकायत कर दी जिससे मुख्यमंत्री फ्लाइंग ने छापा मारकर चैक कर लिया इसमें मेट का क्या कसूर है जब मंत्री हरियाणा सरकार के आगमन पर मजदूरों ने काम कर दिया तो वो अपनी की हुई मजदूरी तो मांगेंगे इसमें मेट का क्या कसूर है जब मंत्री के आगमन सफाई व्यवस्था की गई है तो मजदूरी देने की जिम्मेदारी सरकार पर होनी चाहिए । सरकार दोषी मेट को मान रही है और सभी संगठनों ने फोरी तौर पर एक निर्णायक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है और यह अपने लेवल इस विषय पर जानकारी जुटाएगी और जो सच्चाई होगी वो शिष्टमंडल अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के सामने इस विषय को रखेगा जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा सरकार के सामने रखेंगे ताकि दुध का दुध पानी का पानी हो, निष्पक्ष जांच की मांग रखी जाएगी ताकि निर्दोष को बचाया जा सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |