पानीपत से आज प्रातः काल पानीपत के गांव सनौली में दो हरियाणा रोडवेज बसों की आपस में भिड़ंत
1 min read
|
संवाददाता : :पानीपत: : सुरेंद्रपाल सिंह :: Date ::24 – 9 -2022 :: पानीपत से आज प्रातः काल पानीपत के गांव सनौली में दो हरियाणा रोडवेज बसों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें एक ड्राइवर गंभीर है और एक ड्राइवर को क्रेन की मदद से बस के डमेज हिस्से के बीच से निकाला जिसमें दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं और सवारियों को भी गंभीर चोटें आईं हैं जिन लोगों को कम चोटें आई हैं उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अपने गंतव्य पर रवाना कर दिया और जो सवारी गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें और ड्राइवरों को कल्पना चावला ट्रामा सेंटर करनाल रेफर कर दिया गया ।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |