खेरागढ़ में अवैध पार्किंग पर डंडाधारी गुंडे कर रहे जबरन वसूली – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

खेरागढ़ में अवैध पार्किंग पर डंडाधारी गुंडे कर रहे जबरन वसूली

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :खेरागढ़ -आगरा: : यशपाल गौतम :: Date ::26 – 9 -2022 :: तू ना कह मेरी, मैं ना कहूं तेरी…खेरागढ़ में अवैध पार्किंग पर डंडाधारी गुंडे कर रहे जबरन वसूली  नगर पंचायत कार्यालय ने एसडीएम से की सड़क किनारे बनी पार्किंग का ठेका निरस्त करने की संस्तुति मामला उजागर होने एवं मीडिया में आने से अवैध पार्किंग की जिम्मेदारी लेने से बच रहे संबंधित विभाग।

तहसील के बाहर नियमों को ताक पर रखकर अवैध पार्किंग के जरिए गुंडई के बल पर जमकर अवैध वसूली की जा रही है। तहसील में आने वाले किसानों, फरियादियों एवं वादकारियों से डंडाधारी गुंडे जबरन गाड़ियां पार्किंग में खड़ी करवा कर और गरीब ठेल ढकेल वालों से जबरन वसूली कर रहे हैं। ‌इसकी शिकायत विशंभर सिंह पुत्र फूल सिंह ने तहसील खेरागढ़ में की है। सड़क के किनारे अवैध पार्किंग संचालित की जा रही है जहां आवश्यक सुविधाएं सेड, पेयजल व शौचालय आदि की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। नियमों के अनुसार ऐसी जगह पार्किंग का संचालन कर पार्किंग शुल्क की वसूली नहीं की जा सकती है।

लेकिन बताते चलें कि खेरागढ़ तहसील के बाहर बेखौफ होकर पार्किंग का अवैध ठेका संचालित किया जा रहा है। सड़क के किनारे गरीब दुकान, रेहड़ी एवं तेल लगाने वालों से भी अवैध वसूली की जा रही है। तहसील में आने वालों के वाहनों को जबरन पार्किंग में खड़ा करा कर उनसे वसूली की जाती है। अवैध वसूली के लिए यहां डंडा धारी गुंडे हर समय रहते हैं जिन्होंने एक अवैध झोपड़ी भी पार्किंग में डाल रखी है। जिसमें इन गुंडों ने अपना अड्डा बना रखा है यहां झोपड़ी में दिनभर पड़े रहते हैं।

सूत्रों के अनुसार मामला उजागर होने एवं मीडिया में आने से संबंधित विभाग इस अवैध पार्किंग की जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं। अगर यह पार्किंग ठेका अवैध नहीं है तो किस विभाग के कहने पर यह ठेका उठाया गया है। खुलेआम सड़क पर पार्किंग कैसे संचालित हो रही है। क्षेत्रीय निवासियों ने अधिकारियों से इस ओर ध्यान देकर इस अवैध पार्किंग को बंद करने एवं अवैध पार्किंग का ठेका देने वालों पर तथा डंडा धारी गुंडों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि जल्द पार्किंग बंद होकर कार्यवाही नहीं की जाती है तो इसकी शिकायत ऊपर तक की जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई कराई जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!