Lakhimpur Kheri:लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा, बारिश में कच्ची दीवार ढहने से दबे 5 बच्चे; 2 की मौत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur Kheri:लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा, बारिश में कच्ची दीवार ढहने से दबे 5 बच्चे; 2 की मौत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : संदीपा राय :: Date ::27 – 9 -2022 ::Lakhimpur Kheri:लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा, बारिश में कच्ची दीवार ढहने से दबे 5 बच्चे; 2 की मौत

लखीमपुर खीरी में बारिश के चलते एक घर की कच्ची दीवार अचानक से ढह गई. दीवार के मलबे के चपेट में आने से पांच बच्चे दब गए. जब तक बच्चों को मलबे से बाहर निकाला जाता, तब तक दो ने दम तोड़ दिया था.लखीमपुर खीरी जिले का है

.

यहां एक गांव में कच्चे घर की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. दीवार के पास ही खेल रहे पांच बच्चे मलबे में दब गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबा हटाकर बच्चों को निकाला, लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो गई थी।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

आनन-फानन में तीन अन्य बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. जिले में कुछ दिनों से बारिश का सिलासिला जारी है. जगह-जगह जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलजमाव से ग्रामीण परेशान हैं. बारिश के चलते कच्चे घर की दीवार गिरने का खतरा बना रहता था. बारिश के चलते ऐसा ही एक हादसा गांव में हुआ. गांव के रहने वाले राम लोटन के घर के बाहर कुछ बच्चे खेल रहे थे. राम लोटन का घर कच्चा है. बारिश के चलते घर की कच्ची दीवार पूरी तरह भीग गई थी. बच्चों के खेलने के दौरान दीवार अचानक ढह गई.3 बच्चों का अस्पताल में चल रहा इलाज इस दौरान दीवार के पास खेल रहे पांच बच्चे उसके मलबे में दब गए. आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में मलबा हटाना शुरू किया. हालांकि तब तक दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी. मृतक बच्चों में आठ वर्षीय सोनू और सात वर्षीय रोशन है. वहीं तीन अन्य बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त है.वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी ली। एसपी संजीव सुमन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में दो बच्चों की मौत हुई है। तीन अन्य बच्चे घायल हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सभी की हालत स्थित बनी हुई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!