छात्र छात्राएं अपने जनपद के एतिहासिक , पुरातात्विक महत्व के स्थलों का भ्रमण अवश्य करें- जिलाधिकारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

छात्र छात्राएं अपने जनपद के एतिहासिक , पुरातात्विक महत्व के स्थलों का भ्रमण अवश्य करें- जिलाधिकारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी : : अवनीश कुमार  :: Date ::27 – 9 -2022 ::छात्र छात्राएं अपने जनपद के एतिहासिक , पुरातात्विक महत्व के स्थलों का भ्रमण अवश्य करें- जिलाधिकारी

सारस सर्किट , च्यवन ऋषि आश्रम , मार्कण्डेय ऋषि आश्रम जल्द ही पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा- जिलाधिकारी

देश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की अहम हिस्सेदारी , पर्यटन के क्षेत्र में जनपद में भी अपार सम्भावनाएं- जिलाधिकारी

मैनपुरी – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जनपद में पहली बार आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं , शिक्षकों , जनपदवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने जनपद के ऐतिहासिक , पुरातात्विक महत्व के स्थलों , इमारतों का भ्रमण कर जनपद के गौरवमई इतिहास , सांस्कृतिक विरासत के बारे में अवश्य जानें , प्रदेश सरकार जनपद के ऐतिहासिक स्थलों के जीर्णोद्धार , सौंदर्यीकरण के लिए तेजी से कार्य कर रही है , पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के प्रयासों से च्यवनऋषि आश्रम , मार्कडेय ऋषि आश्रम के जीर्णोद्धार , मूल – भूत सुविधाओं की उपलब्धता हेतु शासन स्तर पर मंजूरी मिल चुकी है , जल्द ही उक्त दोनों ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराकर पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि वीरों की धरती के प्रतीक , 1857 की लड़ाई में जनपद का नेतृत्व करने वाले महाराजा तेज सिंह के किले , ऐतिहासिक शीतला देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रस्तावित है , भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित होते ही इन्हें भी पर्यटन के रूप में विकसित कर प्रदेश , देश – विदेश में पहचान दिलाने का कार्य होगा । श्री सिंह ने कहा कि सभी लोग , बच्चे जनपद के सारस सर्किट , काली नदी , लालपुरी बाबा के आश्रम , खप्पर वाले बाबा , जसराजपुर के बुद्ध मंदिर , रामलीला मैदान , लोहिया पार्क , मयन ऋषि आश्रम , राजा का ताल , चांदेश्वर मंदिर , भीमसेन मंदिर का भ्रमण करें । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों , शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने – अपने विद्यालयों के बच्चों को अवकाश के दिन जनपद के प्राचीन स्थलों का भ्रमण अवश्य कराएं ताकि उन्हें भी अपने प्राचीन गौरवमयी इतिहास की जानकारी हो सके । उन्होंने उपस्थित छात्र – छात्राओं से कहा कि यदि किसी बच्चे के मन में कार्यक्रम के दौरान एक बार भी ऐसा लगा हो कि उन्हें भी कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करने चाहिए तो वह आगे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपनी मंशा को पूरा करें , जब तक व्यक्ति अपने साथ न्याय नहीं करेगा , अपनी हिफाजत करने में असफल होगा , तो वह कभी दूसरों का भला नहीं कर सकता इसलिए सभी बच्चे दृण इच्छा शक्ति के साथ अपने सपनों को साकार के लिए मेहनत करें , संयम न खोएं बल्कि पूर्ण इच्छा , मनोयोग के साथ अपना लक्ष्य पाने के लिए आगे बढ़ें । मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की बहुत बड़ी हिस्सेदारी होती है , कुछ समय पूर्व पर्यटन को मौज- मस्ती करना माना जाता था लेकिन आज हालात बदले हैं , लोगों को ऐतिहासिक स्थलों पुरातात्विक महत्व के स्मारकों के बारे में जानने की ललक बढ़ी है , ग्रामीण टूरिज्म को भी बढ़ावा मिला है , ग्रामीण टूरिज्म पर लोग पैकेज लेकर वहां की खुली हवा , स्वच्छ वातावरण का आनंद उठा रहे हैं , इको टूरिज्म , योगा टूरिज्म में भी अपार संभावनाएं बढ़ी हैं । उन्होंने कहा कि कोराना से पूर्व देश की जीडीपी में पर्यटन क्षेत्र की 09 प्रतिशत भागीदारी थी लेकिन अब घटकर मात्र 06 प्रतिशत रह गई है , हम सबको सम्मिलित प्रयास कर इसे बढ़ाना होगा , प्रत्येक जनपद के ऐतिहासिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण कर पर्यटन को बढ़ावा देना होगा । उन्होंने कहा कि पर्यटन कोई नई व्यवस्था नहीं है बल्कि हमारी पुरानी परंपरा में शामिल है , हमारे ऋषि – मुनि हमेशा भ्रमणशील रहकर ज्ञान बांटते थे , धार्मिक उपदेश देते थे , शांति – सदबुद्धि की कामना करते थे , ऋषि – मुनियों ने निरंतर घूम – घूम कर मानव के कल्याण के लिए कार्य किया । जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टमटा ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने से जहां एक ओर देश की जीडीपी में वृद्धि होगी , वहीं रोजगार के अवसर भी मिलेगें । उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग जनपद के ऐतिहासिक धरोहर वाले स्थानों के जीर्णोद्धार के लिए निरंतर प्रयासरत है , जनपद में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ें , इसके लिए सारस सर्किट से लेकर च्यवन ऋषि आश्रम , मार्कंडेय ऋषि आश्रम पर मूल – भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु शासन स्तर बजट की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है , जल्द ही इन ऐतिहासिक स्थलों का विकास होगा और यह पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाएंगे । उप जिलाधिकारी सदर , सचिव पर्यटन एवं संस्कृति समिति नवोदिता शर्मा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । गोष्ठी में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज की छात्रा अंबिका , राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की अनुराधा , पैराडाइज्ड के कुशाग्र पांडेय , राजकीय इंटर कॉलेज के नदीम , एस . एस . बी . घिरोर की छात्रा तेजस्विनी , एस.बी. आर . एल . के हिमांशू कुं . आर . सी . इंटर कॉलेज की काजल , सुदिति ग्लोबल की रिवितिका , सेंट मैरी की इशिता ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ . पी.पी. सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल , वरिष्ठ कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल , जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा , अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ओमप्रकाश सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपका गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक , प्रधानाध्यापक , बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं आदि उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन जिला पर्यटन सूचना अधिकारी प्रदीप टमटा ने किया । कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने नगरिया में स्थित मयन ऋषि की तपोस्थली , शिव मंदिर , गमा देवी मंदिर , विसारी देवी मंदिर , पुरातात्विक अवशेष का स्थलीय भ्रमण कर जानकारी ली , मयन ऋषि विसारी देवी धमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष मुनेन्द्र मिश्रा , सचिव सुभाष मिश्रा ने मयन ऋषि की तपोस्थली के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी , भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा , पर्यटन अधिकारी प्रदीप टमटा भी मौजूद रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!