आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण पंचायत भवन में बनना शुरू
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :अयोध्या : : फूलचन्द्र :: Date ::27 – 9 -2022 ::मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने किया औचक निरीक्षण, विकास कार्यों का लिया जायजा मसौधा । 27सितम्बर। अयोध्या जनपद में आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण पंचायत भवन में होना शुरू हो गया है । पात्र लोग अपनी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं जिससे उन्हें निशुल्क चिकित्सीय सहायता मिल सके।
उक्त बात आज मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनिता यादव ने विकासखंड मसौधा के औचक निरीक्षण में ग्राम पंचायतो में हो रहे विकास कार्यों के स्थलीय सत्यापन के दौरान कही। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती यादव ने बताया कि गांव के अधिकांश लोग गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं जो गरीबी के कारण बीमारी में अपना तथा परिवार का इलाज नहीं करा पा रहे हैं उनके लिए शासन ने आयुष्मान कार्ड के द्वारा निशुल्क इलाज की व्यवस्था किया है। ग्राम सभा के गरीब लोग इसकी महत्ता को समझें और पंचायत भवन पर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया के औचक निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी उपेंद्र प्रसाद पाल उपस्थित रहे।
ग्राम सभाओं में हो रहे विकास योजनाओं के स्थलीय सत्यापन हेतु मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे ही मुख्य विकास अधिकारी महोदया जिला विकास अधिकारी के साथ विकासखंड मसौधा की ग्राम पंचायत महावां पहुंची जहां उन्होंने पंचायत भवन, अमृत सरोवर सामुदायिक शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहित दर्जनों प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास का स्थलीय सत्यापन किया। तत्पश्चात बरवा होकर अंतपुर पहुंची यहां उन्होंने पंचायत भवन पर हो रहे आयुष्मान कार्ड के पंजीकरण की व्यवस्था देखा, ग्राम पंचायत अंतपुर में बने सामुदायिक शौचालय, अमृत सरोवर पर भी गई। दर्जन भर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास का भौतिक सत्यापन भी किया। जिला विकास अधिकारी श्री पाल ग्राम पंचायत सरैया एवम कैल में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया । सरोवर के निरीक्षण में मिली कमियों पर टीए सहित सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारी को फटकार लगाते हुए जिला विकास अधिकारी श्री पाल ने सुधार करने का निर्देश दिया ।
मुख्य विकास अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता, संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संतोष पांडे, एपीओ अतुल कुमार पांडे, ब्लॉक टी ए अनिल कुमार यादव, आशीष कुमार, सचिव अनिल दुबे, अखिलेश सिंह ,रोहित पांडे, निवेदिता यादव, जितेंद्र कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार यादव, अखिलेश पांडे, प्रदीप कुमार यादव, प्रियंका सिंह उपस्थित रहीं। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |