मेरठ के पुष्प विहार कॉलोनी वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :मेरठ : : राजीव नानू :: Date ::29 – 9 -2022 :: मेरठ के वार्ड 15 पुष्प विहार कॉलोनी का है जनपद मेरठ से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है मामला मेरठ के पुष्प विहार कॉलोनी का है इस कॉलोनी के रास्तों को लेकर है 23/8/2022 को सभी कॉलोनी वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया था रास्तों के विषय में सैकड़ों लोग मौजूद थे।
उस समय जिसमें एक बुजुर्ग 70 वर्षीय समाज सेवी मुन्ना लाल प्रजापति ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी के सामने यह सपथ ली थी कि जब तक पुष्प विहार कॉलोनी के सभी गड्ढों से मुक्त रास्ते नहीं बनेंगे जब तक मैं समाज सेवी मुन्ना लाल प्रजापति न तो मैं पीनी व खाना भी नहीं खाऊंगा । इस बात को एक महिना पांच दिन हो चुके हैं न कोई रास्ता बना है न ही कोई जांच हुई है और इस समय समाज सेवी मुन्ना लाल प्रजापति की हालत बहुत गंभीर है और एक महिने पांच दिन से कुछ भी नहीं खाया पिया है आखिर कार शाशन प्रशासन की कितनी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है और मुन्ना लाल प्रजापति के परिजनों ने बताया कि ना ही तो हमारी खबर यहां के मौजूदा पार्षद लेते हैं ना कोई शाशन प्रशासन के अधिकारी लेते हैं और यहां के बहुत से रास्ते तालाबों में तब्दील हो गये है और इस बात से मुन्ना लाल प्रजापति के परिवार वाले बहुत परेशान हैं और इस कॉलोनी की सड़कें बहुत ही बुरी तरह से हालत खस्ता है न ही तो सड़कें बनी पिछले 20 सालों यह कॉलोनी वासियों का कहना है।-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |