महान क्रांतिकारी शहीदे आज़म भगत सिंह की 115वीं जयंती धूम धाम से मनाई गयी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :कुरावर मंडी, राजगढ़: : कुमेर सिंह आंवले :: Date ::29 – 9 -2022 ::किसान सेवा संघ के तत्वाधान में 28 सितम्बर को सरदार भगत सिंह की 115वीं जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गयी जिसमें बस स्टैंड कुरावर से सब्जी मंडी तक भगत सिंह के सम्मान में पथ संचलन किया गया और सब्जी मंडी में एक विशाल जन सभा की गयी जिसमें मुख़्य अतिथि हरवेंद्र राणा (राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सैनिक संगठन आल इंडिया), विशिष्ट अतिथि क्रमशः एडवोकेट तुलसी राम, कार्यकारिणी अध्यक्ष अखिल भारतीय ओबीसी महासभा, अमृत लाल सरजीत सिंह,
राष्ट्रीय अध्यक्ष इंसाफ संगठन, महेन्द्र सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, डॉ. एन पी कनाटे, मराठा सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष, के पी कूर्मवंशी, प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी संघ ओबीसी राधे श्याम मीना श्याम पटेल, प्रदेश प्रचार मंत्री मीना समाज, रतन लाल बाथम, लखनऊ मलिहाबाद विमल कुमार यादव भोपाल से राम बहोर कॉल भोपाल से आर्यन ठाकुर भोपाल से राणा जी राम हेत अनुरागी आष्टा सलीम खान सुभाष कुमार नई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ, रेखा पचवारिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मीणा समाज, मुख़्य अतिथि हरवेंद्र राणा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं को ज़रूरत है भगत सिंह के विचारों को अपनाने की उनके दिखाये रास्ते पर चलने की और चरित्रवान व ऊर्जावान बनने की उन्होंने कहा कि भगत सिंह की लिखी दो पक्तियां युवाओं को ज़रूर सुननी चाहियें ।
“इस क़दर वाकिफ़ है मेरी क़लम भी मेरे जज़्बातों से मै अगर ईश्क लिखना भी चाहूँ तो इन्क़िलाब लिखा जाता है ।
विशिष्ट अतिथि एडवोकेट तुलसी राम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह का बलिदान देश की जनता कभी नहीं भूला सकती और आज हमें ज़रूरत है देश हित में संगठित होने की और भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने की। बाहर से आये सभी वक्ताओं ने भगत सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज को संगठित करने पर ज़ोर दिया। सभा का संचालन ड़ॉ. ऐ के सोलंकी ने किया । सभा का आयोजन राम किशन मालवीय, संयोजक भोपाल संभाग किसान सेवा संघ, और उनके सहयोगी शंकर लाल मीना, ड़ॉ. दिनेश प्रजापति रनावा, ड़ॉ. मोहन प्रजापति, ड़ॉ. नारायण सिंह वर्मा, गंगा राम मालवीय, रमेश मालवीय पार्षद, मोहन मालवीय, नारायण सिंह मालवीय, रघुवीर सिंह मालवीय, सुन्दर लाल मालवीय, प्रभु लाल मालवीय, जगन्नाथ मालवीय, अमृत लाल हाडा, छगन लाल मालवीय, सभा में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, कई राज्यों से सैकड़ों लोग शामिल हुए ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |