मां दुर्गा पांडालों पर भक्तों की उमड़ रही भारी भीड़ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मां दुर्गा पांडालों पर भक्तों की उमड़ रही भारी भीड़

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : फतेहपुर : :जितेंद्र कुमार मौर्य  :: Date ::30 .09.2022:: मां दुर्गा पांडालों पर भक्तों की उमड़ रही भारी भीड़

खागा (फतेहपुर) नवदुर्गा पर्व के अवसर पर कस्बे के दर्जनों से अधिक स्थानो पर सजी मां दुर्गा शेरावाली की प्रतिमाओं में सुबह शाम भारी संख्या में श्रृद्धालुओ का जमावड़ा पाण्डालो पर हो रहा है। और पूजा अर्चना व मन की मुरादें हेतु मिन्नतें कर प्रसाद ग्रहण करते है। खागा कस्बे के रेलवे क्रासिंग, ओवरब्रिज के नीचे, अयोध्या मन्दिर,चौक बाजार,जी टी रोड,नीम टोला,मानू का पुरवा, कैनाल रोड,दर्जिन टोला,थाने के समीप पुलिस कालोनी,गिरजा देवी डिग्री कालेज कैम्पस,चौडाखेर,न्यू चौडाखेर,नई बजार,नई बाजार करकटी महारानी के समीप,रमचन्दी के समीप सहित अन्य स्थानो पर मां दुर्गा शेरावाली की प्रतिमाएं पाण्डालो पर स्थापित है। और श्रृद्धालु भक्त गण आस्था के साथ पूजा अर्चना कर मन की मिन्नतें करते हैं।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

खागा (फतेहपुर) नवदुर्गा पर्व के अवसर पर कस्बे के दर्जनों से अधिक स्थानो पर सजी मां दुर्गा शेरावाली की प्रतिमाओं में सुबह शाम भारी संख्या में श्रृद्धालुओ का जमावड़ा पाण्डालो पर हो रहा है। और पूजा अर्चना व मन की मुरादें हेतु मिन्नतें कर प्रसाद ग्रहण करते है। खागा कस्बे के रेलवे क्रासिंग, ओवरब्रिज के नीचे, अयोध्या मन्दिर,चौक बाजार,जी टी रोड,नीम टोला,मानू का पुरवा, कैनाल रोड,दर्जिन टोला,थाने के समीप पुलिस कालोनी,गिरजा देवी डिग्री कालेज कैम्पस,चौडाखेर,न्यू चौडाखेर,नई बजार,नई बाजार करकटी महारानी के समीप,रमचन्दी के समीप सहित अन्य स्थानो पर मां दुर्गा शेरावाली की प्रतिमाएं पाण्डालो पर स्थापित है। और श्रृद्धालु भक्त गण आस्था के साथ पूजा अर्चना कर मन की मिन्नतें करते हैं।और पाण्डालो पर चल रहे भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते है।वही कस्बे में जगह-जगह सजे मां दुर्गा शेरावाली पाण्डालो पर सुबह-शाम भक्तों की भारी संख्या में भीड़ लगने लगती है।और आकर्षक मां दुर्गा पाण्डालो पर ब्यवस्थाओ के बाद भी कही कही पाण्डालो पर भक्तों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!